Home Travel टाइगर पॉइंट, ऐसा झरना जिसके नीचे भी जा सकते हैं आप, पानी...

टाइगर पॉइंट, ऐसा झरना जिसके नीचे भी जा सकते हैं आप, पानी गिरने से टाइगर की दहाड़ की आती है आवाज

0


Last Updated:

Chhattisgarh Tourist Spot: छत्तीसगढ़ में कई पर्यटन स्थल हैं जहां की खूबसूरती देखते ही दिल को छू जाती है. इन्ही में से एक है टाइगर पॉइंट. इस झरने की खासियत है, कि धरती पर गिरते समय इसकी आवाज टाइगर की दहाड़ जैसी …और पढ़ें

टाइगर पॉइंट, ऐसा झरना जिसके नीचे जा सकते हैं आप, टाइगर की दहाड़ देती है सुनाई

टाइगर पॉइंट 

हाइलाइट्स

  • टाइगर पॉइंट झरना मैनपाट में स्थित है
  • झरने की आवाज टाइगर की दहाड़ जैसी सुनाई देती है
  • पर्यटक सीढ़ियों से झरने के नीचे जा सकते हैं

अम्बिकापुर:- छत्तीसगढ़ के मैनपाट में बहुत से पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से एक टाइगर पॉइंट भी है. बारिश के मौसम में इसकी सुंदरता देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. परिवार के साथ पिकनिक मनाने की यह अच्छी जगह है. यहां झरना जब ऊपर से जमीन की ओर गिरता है, तो टाइगर की दहाड़ की आवाज सुनाई पड़ती है, इसे टाइगर पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं यहां पर्यटक सीढ़ियों से झरने के नीचे भी जा सकते हैं. इसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है.

मैनपाट के नाम से जाना जाता है ये झरना
टाइगर पॉइंट जलप्रपात को मैनपाट के नाम से भी जाना जाता है. टाइगर पॉइंट झरना समुद्र तल से 370.1 फीट की ऊंचाई से गिरता है और जंगलो के बीच में स्थित है. इसके चारों ओर बड़े – बड़े पहाड़ स्थित हैं. यह छत्तीसगढ़ का बहुत ही सुंदर पिकनिक स्पॉट है. यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग झरने को देखने और पिकनिक मनाने आते हैं. यहां आने वाले सभी लोगों का मन प्राकृतिक सौंदर्य देखकर एक दम शांत और मोहित हो जाता है.

झरने के तल तक सीढ़ियों से जा सकते हैं आप
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट में टाइगर पॉइंट प्रमुख पर्यटन स्थल है. मैनपाट अंबिकापुर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मैनपाट से टाइगर पॉइंट की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है. यहां देखने के लिए हरे भरे जंगल और एक झरना है, जो महादेव मुदा नदी में स्थित है. यह सुंदर झरना 80 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है. आपको बता दें, कि झरने के नीचे जाना भी संभव है. टाइगर पॉइंट जलप्रपात के नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं. झरने के तल तक सीढ़ियों से पहुंचा जा सकता है. इसके नीचे जाकर आप इलाके की खूबसूरती को निहारते हुए नहा सकते हैं.

झरने के नीचे जाते समय रहें सावधान
स्थानीय लोगों के अनुसार कई साल पहले इस स्थान पर बाघ पानी पीने आते थे. नतीजतन इसे वर्तमान में टाइगर पॉइंट के रूप में जाना जाता है. इस झरने के नीचे जाते समय सावधान रहें, क्योंकि यहां फिसलन है. यहां सरकार के द्वारा रेलिंग बनाई गई हैं, ताकि पर्यटक शानदार दृश्यों का आनंद ले सकें, व आसपास नजर रखने के लिए यहां फायर वॉच टावर बनाया गया है.

homelifestyle

टाइगर पॉइंट, ऐसा झरना जिसके नीचे जा सकते हैं आप, टाइगर की दहाड़ देती है सुनाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-tiger-point-waterfall-is-a-beautiful-picnic-spot-it-makes-the-sound-of-a-tiger-roaring-you-can-also-go-below-it-local18-9080543.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version