Last Updated:
Delhi Airport News: विदेशी छुहारों के भीतर से निकली गुठली को देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. वहीं, इन गुठलियों के बारे में पता चलते ही एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर भागे भागे चले आए.

हाइलाइट्स
- छुहारों में निकली गुठलियों ने मचाई सनसनी.
- 56 वर्षीय व्यक्ति जेद्दा से लाया था छुहारे.
- आरोपी को अरेस्ट कर मददगारों की हो रही पहचान.
Delhi News: 56 साल के एक साहब अपनी सेहत बनाने के लिए विदेशी बाजार से स्पेशल छुहारे लेकर आए थे. वहीं, इन छुहारों की मिठास तो आम छुहारे की तरह थी, पर उसकी गुठली देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं. वहीं, इन छुहारों और इसकी गुठलियों के बारे में पता चला तो तमाम अफसर भागे-भागे चले आए. वहीं, छुहारों की पूरी जांच के बाद हुए खुलासे ने सभी को दंग होने पर मजबूर कर दिया.
दरअसल, 56 वर्षीय ये साहब 26 फरवरी को जेद्दा से आने वाली फ्लाइट SV-756 से सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे. ग्रीन चैनल क्रॉस करते समय कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अफसरों ने इन्हें रोककर डोर फ्रेम मेटर डिटेक्टर (डीएफएमडी) से गुजरने के लिए कहा. ये साहब जैसे ही डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरने, एआईयू के अफसरों को एक तेज बीप सुनाई दी.
छुहारों के भीतर बीज नहीं, बल्कि…
बीप सुनते ही एआईयू अफसरों ने इन साहब को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान, इनके कब्जे से एक पॉलिथिन बरामद की गई, जिसमें छुहारे भरे हुए थे. ये छुहारे देखने में दूसरे छुहारों की तरफ सामान्य दिख रहे थे. लेकिन, जब उनको खोल कर देखा गया तो उसके भीतर से निकले बीज को देखकर सभी दंग रह गए. दरअसल, इन छुहारों में बीज की जगह बीज की तरह दिखने वाले सोने के टुकड़े भरे हुए थे.
मामले में शामिल लोगों की होगी पहचान
सीनियर कस्टम ऑफिसर के अनुसार, छुहारों के भीतर से बरामद किए गए सोने के टुकड़ों का भार करीब 172 ग्राम पाया गया है. कस्टम ने बरामद सोने के टुकड़ों को जब्त कर आरोपी साहब को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस मामले में और कौन-कौन शामिल है, उनकी पहचान करने के लिए आरोपी साहब से पूछताछ की जा रही है.
February 27, 2025, 22:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/nation/air-intelligence-unit-recovered-gold-worth-lakhs-of-rupees-instead-of-the-seeds-from-inside-special-dates-brought-from-jeddah-9064666.html