Tuesday, November 4, 2025
28 C
Surat

दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी परमिट के साथ पकड़ा गया त्रिपुरा का युवक


Last Updated:

Airport News: इटली के मिलान में नौकरी पाने के लिए डिजो नाम के एक युवक ने ऐसी शर्मिंदगी भरी करतूत कर डाली, जिसकी वजह से उसे उल्‍टे पांव न केवल माल्‍पेंसा एयरपोर्ट से वापस आना पड़ा, बल्कि दिल्‍ली पहुंचते ही उसे ग…और पढ़ें

नौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर...

हाइलाइट्स

  • डिजो डेविस फर्जी रेजिडेंट परमिट के कारण इटली से डिपोर्ट हुआ.
  • दिल्ली लौटते ही डिजो डेविस गिरफ्तार.
  • डिजो की खुलासे पर गिरफ्तार हुआ रूपेश पीआर.

Airport News: खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर मिलान में नौकरी मिलने की खबर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डिजो डेविस फूला नहीं समा रहा था. जल्‍द ही मिलान जाने संबंधी सभी तैयारियों को खत्‍म किया और इटली जाने के लिए खुशी खुशी दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया. दिल्‍ली से मिलान माल्‍पेंसा एयरपोर्ट पहुंचने तक सबकुछ ठीक रहा. लेकिन, माल्‍पेंसा एयरपोर्ट पर कदम रखते ही उसकी किस्‍मत ने उसका साथ छोड़ दिया.

दरअसल, माल्‍पेंसा एयरपोर्ट पर कदम रखने के कुछ मिनटों बाद ही डिजो डेविस की एक ऐसी करतूस सबके सामने आ गई, जिसने उसके लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसी करतूत के चलते वह पहले उसे इटली की सुरक्षा एजेंसियों के सामने शर्मिंदा होना पड़ा और फिर उसे एयरपोर्ट से ही उल्‍टे पांव दिल्‍ली के लिए चलता कर दिया गया. वहीं, दिल्‍ली आते ही उसे उसकी करतूत के चलते अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस मामले में एक नई गिरफ्तारी भी हुई है.

क्‍या है पूरा मामला
25 वर्षीय डिजो डेविस मूल रूप से त्रिपुरा के त्रिसूर का रहने वाला है. डिजो डेविस को इटली से बतौर डिपोर्टी भेजा गया था. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने अपनी जांच में पाया कि इटली के माल्‍पेंसा एयरपोर्ट में जांच के दौरान पैसेंजर द्वारा पेश किया गया रेजिडेंट परमिट फर्जी पाया गया. यही फर्जी रेजिडेंट परमिट नकेवल डिजो डेविस के लिए माल्‍पेंसा एयरपोर्ट पर शर्मिंदगी की वजह बन गया, बल्कि इसी के चलते चलते, उसे माल्‍पेंसा एयरपोर्ट से डिपोर्ट कर आईजीआई एयरपोर्ट भेज दिया गया.

पूछताछ में हुआ यह बड़ा खुलासा
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने डिजो डेविस को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विदेशी में नौकरी की तलाश के बीच उसकी मुलाकात उसके दोस्‍त ने रूपेश पीआर से करवाई थी. रूपेश पीआर ने डिजो डेविड को इटली का वीजा दिलाने के साथ वहां नौकरी दिलाने का वादा किया था. इसके एवज में रूपेश ने उससे 8.20 लाख रुपए की मांग की थी.

कहां से मिला फर्जी रजिडेंट परमिट
पूछताछ में आरोपी डिजो डेविस ने बताया कि बैंक एकाउंट में 8.20 लाख रुपए मिलने के बाद रूपेश ने ही उसे इटली के वीजा के साथ वहां का रेजिडेंट परमिट उपलब्‍ध कराया था. डिजो के खुलासे के आधार पर एसएचओ सुशील गोयल के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन कर रूपेश पीआर की तलाश शुरू की गई. लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि आरोपी रूपेश केरल के थोट्टाक्कटुकल में छिपा हुआ है. जिसके बाद, पुलिस की टीम केरल के लिए रवाना कर उसे अरेस्‍ट कर लिया.

डिजो कैसे मिलाएगा खुद से निगाह
सूत्रों के अनुसार, डिजो की जिद थी कि उसे विदेश जाकर नौकरी करनी है. कई बार कोशिश करने के बावजूद जब उसे इटली का वीजा नहीं मिला, तो उसने गैरकानूनी तरीके से इटली जाने का फैसला कर लिया. हालांकि, उसने अपनी इस योजना का खुलासा घर वालों से नहीं किया था. अपने बेटे की इच्‍छा पूरा करने के लिए डिजो को उसके परिजनों ने कर्ज लेकर आठ लाख रुपए दिए थे. अब आठ लाख रुपए भी गए, विदेश में जाने का सपना भी टूटा और पासपोर्ट पर डिपोर्टी का ठप्‍पा भी लग गया. अब बड़ा सवाल है कि क्‍या भारतीय एजेंसियों और अपने परिजनों को धोखा देने वाला डिजो कभी खुद से निगाह मिला सकेगा.

homenation

नौकरी के लिए पहुंचा इटली, सामने आई ऐसी करतूत, शर्मिंदगी से झुका सिर, फिर…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/passenger-went-italy-for-job-did-such-embarrassing-act-arrested-deported-to-delhi-igia-from-milan-malpensa-airport-9059137.html

Hot this week

नींद ही नहीं हार्टबीट पर भी असर करता है देर रात तक मोबाइल देखना! रिसर्च में दावा

डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का...

हैदराबाद लाड बाजार में लाख की चूड़ियों का लाइव निर्माण ट्रेंडिंग

Last Updated:November 04, 2025, 16:02 ISTहैदराबाद के चारमीनार...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img