दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या हर साल बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोग वीकेंड पर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां ताज़ी हवा और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सके. अच्छी बात यह है कि दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर कई हिल स्टेशन और नेचर स्पॉट हैं, जहां आप प्रदूषण से दूर सुकून भरे पल बिता सकते हैं.
1. लैंसडाउन (उत्तराखंड)
दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर दूर स्थित लैंसडाउन एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पाइन और ओक के जंगल, भुल्ला लेक और टिप-इन-टॉप व्यू पॉइंट आपको प्रकृति के करीब ले जाते हैं. यह जगह भीड़-भाड़ से दूर है और सर्दियों में यहां का मौसम बेहद सुखद रहता है.
2. नाहन (हिमाचल प्रदेश)
करीब 250 किलोमीटर दूर नाहन एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. रेणुका लेक और आसपास के जंगल इसे खास बनाते हैं. यहां का एअर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिल्ली से काफी बेहतर है, जिससे आप ताज़ी हवा का आनंद ले सकते हैं.
3. कसौली (हिमाचल)
दिल्ली से लगभग 290 किलोमीटर दूर कसौली एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां का Gilbert Trail और पाइन के जंगल सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट हैं.
4. मसूरी (उत्तराखंड)
‘क्वीन ऑफ हिल्स’ मसूरी दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर दूर है। कैमल्स बैक रोड, लैंडोर और गन हिल यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। यहां की हवा दिल्ली की तुलना में बेहद साफ है।
5. नीमराना (राजस्थान)
अगर आप ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो नीमराना एक अच्छा विकल्प है. दिल्ली से सिर्फ 120 किलोमीटर दूर यह हेरिटेज फोर्ट पैलेस और शांत वातावरण के लिए मशहूर है.
6. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (उत्तराखंड)
दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर जिम कॉर्बेट जंगल सफारी और नेचर वॉक के लिए आदर्श है. यहां की हरियाली और ताज़ी हवा आपको रिफ्रेश कर देगी.
7. मोरनी हिल्स (हरियाणा)
दिल्ली से करीब 260 किलोमीटर दूर मोरनी हिल्स एक शांत जगह है. यहां के ट्विन लेक्स और जंगल ट्रेल्स वीकेंड ट्रिप के लिए बेहतरीन हैं.
क्यों चुनें ये जगहें?
इन सभी लोकेशंस का AQI दिल्ली से काफी कम है. यहां न केवल साफ हवा मिलेगी बल्कि प्राकृतिक सुंदरता, ट्रेकिंग और शांत वातावरण भी मिलेगा.
अगर आप दिल्ली की प्रदूषित हवा से परेशान हैं, तो वीकेंड पर इन जगहों की यात्रा जरूर करें. ये लोकेशन न केवल नज़दीक हैं बल्कि बजट-फ्रेंडली भी हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-clean-air-is-just-a-short-distance-from-delhi-know-the-names-of-7-such-places-and-make-a-plan-to-visit-them-ws-ln-9865484.html







