Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

दिल्ली के बांसेरा पार्क में वाटर शो और हरियाली का आनंद लें.


Last Updated:

Delhi Parks: दिल्ली के सराय कालका में यमुना नदी के किनारे स्थित बांसेरा पार्क 15 हेक्टेयर में फैला है, जहां 13,000 से अधिक बांस के पौधे और विभिन्न फूल पौधे हैं. यहां वाटर शो और बच्चों के लिए झूले भी हैं.

X

baansera

baansera park

हाइलाइट्स

  • बांसेरा पार्क में 13,000 से अधिक बांस के पौधे हैं.
  • बच्चों के लिए झूले और शाम को वाटर शो होता है.
  • पार्क सुबह 8:30 से रात 8:30 तक खुला रहता है.

Delhi Parks: अप्रैल के महीने से ही गर्मी बढ़ती जा रही है. इसलिए आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के एक ऐसे पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आप चारों तरफ हरियाली के साथ-साथ वाटर शो का भी आनंद ले सकते हैं. अगर आप इस गर्मी में अपने बच्चों या दोस्तों के साथ प्रकृति के बीच समय बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली का यह पार्क आपके लिए सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है. आइए जानते हैं यह पार्क कहां स्थित है और आप यहां कैसे जा सकते हैं.

दिल्ली के सराय कालका में यमुना नदी के किनारे 15 हेक्टेयर में फैला बांसेरा पार्क बनाया गया है. यहां देशभर की 18 प्रजातियों के 13,000 से अधिक बांस के पौधे लगाए गए हैं. इस पार्क में हर प्रकार के फूल पौधों की प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं. यमुना नदी के किनारे एक बहुत बड़ा चांद बनाया गया है, जो इस पार्क का प्रमुख आकर्षण है. इसके अलावा, इस गार्डन में हाथी, शेर और अन्य जानवरों की सुंदर मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं.

जाने इस पार्क की खासियत
इस बांसेरा पार्क की खासियत यह है कि यहां बच्चों के लिए कई झूले हैं और शाम को वाटर शो होता है, जिसमें यमुना नदी के संगीत के साथ वाटर शो का आनंद ले सकते हैं. यहां फोटोशूट के लिए भी बेहतरीन बैकग्राउंड मिलते हैं. अगर आप प्रकृति के बीच शांति से कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो यह दिल्ली का सबसे बेहतरीन स्थान है, जहां सामने यमुना का पानी और पीछे हरियाली है. इसलिए यह जगह बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए समर सीजन में घूमने के लिए एक अच्छा स्थान है.

जाने पार्क का समय से लेकर एंट्री फीस
अगर आपको भी स्पार्क में घूमने जाना है तो यह पार्क सुबह 8:30 से लेकर रात 8:30 तक खुला रहता है, वही इसकी एंट्री फीस की बात करें तो एडल्ट पर्सन के लिए ₹50 पर पर्सन है. वही यहां जाने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि यह पार्क सोमवार के दिन बंद रहता है. और इसकी लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन सराय कालका है.

homelifestyle

Baansera Park: दिल्ली में यमुना किनारे बना बैंबू थीम पर बांसेरा पार्क


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bansera-park-built-on-bamboo-theme-on-the-banks-of-yamuna-in-delhi-attracts-tourists-local18-ws-dkl-9189590.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img