Wednesday, October 8, 2025
23.9 C
Surat

दिल्ली में बजट-फ्रेंडली विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार.


Last Updated:

हर बाजार की अपनी एक खासियत होती है, जहां पर सस्ते से लेकर महंगे हर तरह के कपड़े खरीदे जा सकते हैं.अगर आप दिल्ली की सर्दी में इस वीकेंड शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाजारों में जाकर आप खरीदारी कर सकते हैं.

वीकेंड पर जाकर दिल्ली के इन 4 बाजारों में कीजिये सस्ती शॉपिंग

Winter Shopping: दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं जहां पर बजट-फ्रेंडली शॉपिंग की जा सकती है. यहां आप सस्ते दामों में फैशनेबल जैकेट्स, स्वेटर्स, शॉल्स और अन्य विंटर वियर खरीद सकते हैं. हर बाजार की अपनी एक खासियत होती है, जहां पर सस्ते से लेकर महंगे हर तरह के कपड़े खरीदे जा सकते हैं.अगर आप दिल्ली की सर्दी में इस वीकेंड शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाजारों में जाकर आप खरीदारी कर सकते हैं. यहां पर 100 रुपये से लेकर जितना आपका बजट हो उतने तक का सामान आसानी से मिल सकता है.

कमला नगर मार्केट
कमला नगर मार्केट दिल्ली में एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन माना जाता है. जहां आप सस्ते और ट्रेंडी विंटर वियर खरीद सकते हैं. यह बाजार खासतौर पर कॉलेज स्टूडेंट्स और युवाओं के बीच मशहूर है. यहां आपको स्वेटशर्ट्स और जैकेट्स स्टाइलिश डिजाइनों में कम दाम पर मिलते हैं. इसके अलावा यहां पर ओवरसाइज्ड हूडीज भी लेटेस्ट ट्रेंड्स के हिसाब से खरीद सकते हैं. इस मार्केट में आपको 500 रुपये में अच्छी हूडीज मिल सकती है. वहीं, सड़क किनारे लगे स्टॉल्स से मोलभाव करके आपको और भी बेहतर डील्स मिल सकती हैं.

जनपथ मार्केट
दिल्ली में जनपथ बाजार एक बड़ा शॉपिंग हब है. जहां लोग दूर-दूर से खरीददारी करने आते हैं. जहां आपको ऊनी कपड़े और ट्रेंडी विंटर वियर बेहद किफायती कीमतों पर मिलते हैं. यहां के स्टॉल्स पर आपको जैकेट्स, स्वेटशर्ट्स, स्वेटर्स, स्कार्फ और मफलर जैसे सर्दियों के जरूरी सामान आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा यहां से सर्दियों के कपड़ों के साथ पहनने के लिए स्टाइलिश ज्वेलरी भी ली जा सकती है. जिसकी कीमत 50 रुपये से शुरू हो जाती है.

सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली में अगर सस्ती शॉपिंग करनी है तो उसमें सबसे ऊपर सरोजिनी नगर मार्केट का नाम आता है. यहां पर फैशनेबल जैकेट्स, स्वेटर्स और शॉल्स बेहद सस्ती कीमत में मिल जाती हैं। यहां पर एक अलग से सेक्शन ट्रेंडी ज्वेलरी के लिए मिल जाता है. इसके अलावा ट्रेंडी विंटर वियर, स्कार्फ और मफलर भी खरीद सकते हैं. इस मार्केट में मोलभाव किया जा सकता है, जिससे बताई गई कीमत से भी कम में खरीदारी की जा सकती है. कोरियन स्टाइल के सर्दी के कपड़े खरीदने हैं तो वह भी यहां पर 500 रुपये तक बहुत अच्छी क्वालिटी के मिल जाते हैं.

पालिका बाजार

आपके लिये पालिका बाजार भी शॉपिंग का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जहां पर वीकेंड में घूमते घूमते शॉपिंग का मजा लिया जा सकता है. इस मार्केट से स्वेटर्स, जैकेट्स, शॉल्स और मफलर बहुत ही कम कीमत पर खरीदें जा सकते हैं. यहां पर स्वेटर्स की कीमत 300 से 800 के बीच, जैकेट्स 600 से 1500 और शॉल्स 150 से 500 तक हो सकती है. कोरियन स्टाइल के कपड़े यहां से 200 से 500 तक की रेंज में खरीद सकते हैं.

homelifestyle

वीकेंड पर जाकर दिल्ली के इन 4 बाजारों में कीजिये सस्ती शॉपिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-go-for-cheap-shopping-in-these-4-markets-of-delhi-on-weekends-you-will-get-cheaper-goods-than-expected-9063439.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img