Thursday, November 20, 2025
22 C
Surat

दिल्ली से 5 घंटे दूरी पर ‘हिडेन स्वर्ग’, गुलाबी ठंड में बना देगा ट्रिप को यादगार! जल्द करें PTR का दीदार – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve News : दिल्ली से मात्र 5 घंटे की दूरी पर बसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व का ‘हिडेन स्वर्ग’ इस सीजन में अपने चरम पर है. गुलाबी ठंड के बीच यहां बाघ, हिरण जैसे जंगली जानवरों की झलक और चूका बीच का प्राकृतिक नजार ट्रिप को यादगार बना देती है. अगर असली जंगल और सुकून का मज़ा लेना है, तो PTR का दीदार जल्द कर लें.

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश का एक ऐसा क्षेत्र है जो हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों से निकलने वाली शारदा और देवहा नदियों की तराई में बसा है. यहां का वातावरण प्राकृतिक रूप से शुद्ध और शांति से भरपूर है. इस जिले के 730 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में आरक्षित वन शामिल हैं, जिससे यहां घनी हरियाली और ताजगी भरी आबोहवा मिलती है. दिल्ली-एनसीआर से केवल 5 घंटे की दूरी पर स्थित यह क्षेत्र शहरी भागदौड़ से दूर एक शांत अनुभव प्रदान करता है. जंगलों में से गुजरती सड़कें और चारों ओर फैली हरियाली आपकी यात्रा को और भी खास बना देती हैं.

पीलीभीत ज़िला देश की राजधानी दिल्ली से सड़क, रेल व हवाई मार्ग तीनों से ही जुड़ा हुआ है. अगर ट्रेन व सड़क दोनों की ही बात करें तो दिल्ली से पीलीभीत का सफर तय करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. किराए की बात करें तो बस के जरिए साधारण (नॉन-एसी) बस का किराया 400 से 527 रुपए के बीच, वहीं एसी बस (स्लीपर/सीटर) 1290 रुपए प्रति व्यक्ति के बीच रहता है. ट्रेन का किराया अलग अलग श्रेणियों के लिए 105 से 1445 रुपए तक जाता है.

ये हैं सफारी के दाम
वीक डेज़ में जंगल की सैर करने के लिए जिप्सी बुकिंग के लिए 3920 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं जेनोन गाड़ी के लिए यह क़ीमत 4420 रुपए है. वही वीकेंड में बाघ का दीदार करने के लिए लोगों को कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. वीकेंड में जिप्सी की बुकिंग के लिए व्यक्ति को 4200 रुपए, वहीं जेनोन के लिए 4700 रुपए खर्च करने होंगे. इन वाहनों में अधिकतम छह व्यक्ति सवार हो सकते हैं.

कैसे करें सफारी की बुकिंग?
वहीं अगर आप जंगल की सैर के दौरान कैमरा ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यहां आने के लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. आप नेहरू पार्क से सफारी बुक कर सकते हैं या फिर महोफ व मुस्तफाबाद एंट्री प्वाइंट से भी जंगल सफारी के वाहन किराए पर ले सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप pilibhittigerreserve.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

authorimg

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली से 5 घंटे दूरी पर हिडेन स्वर्ग, गुलाबी ठंड में बना देगा ट्रिप को यादगार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-trip-near-delhi-ncr-ptr-tourism-season-satart-end-date-tiger-safari-fare-booking-process-local18-9872932.html

Hot this week

mole or spot on heart line in palmistry | hriday rekha par til hone ka matlab | mole or spot on this part of...

Last Updated:November 20, 2025, 10:52 ISTMole Or Spot...

Topics

Makar Rashifal Today | मकर राशि आज का राशिफल | Capricorn Horoscope Today

करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img