Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

धोनी फिल्म की शूटिंग, 100 साल पुराना रेलवे स्टेशन, लंदन जैसी सड़कें… ये लोकेशन दुबई से कम नहीं, देखें Photos – Jharkhand News


Last Updated:

रांची के मोराबादी, टैगोर हिल, दशम फॉल और मैकलुक्सीगंज फिल्म शूटिंग के फेवरेट स्पॉट हैं, जहां धोनी फिल्म समेत कई नागपुरी और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होती है.

f

झारखंड की राजधानी रांची में फिल्म की शूटिंग काफी होती है. खासतौर पर नागपुरी फिल्म की शूटिंग और कई बार तो बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी हुई है. इनमें सबसे फेवरेट लोकेशन रांची का मोराबादी एरिया है, जो शाम के समय काफी रूमानी लगता है. इसके अलावा टैगोर हिल और फिर दशम फॉल शूटिंग के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां आए दिन आपको किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग करते हुए लोग मिल जाएंगे.

h

इसके अलावा रांची से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर मैकलुक्सीगंज स्थित है. इसे तो शूटिंग का हॉटस्पॉट केंद्र माना जाता है. क्योंकि, यह जंगलों के बीच में बसा हुआ एक छोटा सा शहर है. जो दिखने में बड़ा खूबसूरत लगता है. इसकी सड़के एकदम लंदन जैसी हैं.

g

यहां सबसे जरूरी बात है कि यहां पर शूटिंग करने वालों को भी परेशानी नहीं होती है. यहां एकदम शांत लोकेशन है. शहर से एकदम दूर किसी प्रकार का कोई भीड़भाड़ नहीं है. इसके अलावा न ही लोगों का अधिक आना जाना लगा रहता है.

g

यही कारण है कि यहां पर शांति से शूटिंग खूबसूरत लोकेशन के बीच में संपन्न होती है. यहां पर आपको एक छोटा सा दो रेलवे ट्रैक का रेलवे स्टेशन देखने को मिलेगा, जो अंग्रेजों द्वारा बनाई गई है. यह करीबन 100 साल पुराना है.

g

यहां चुकी गांव भी अंग्रेजों द्वारा बसाई गई थी. ऐसे में पुराने जमाने के यहां पर बांग्ला, डिस्को बार, वॉच टावर और खूबसूरत पहाड़ यह सब देखने को मिलते हैं और शूटिंग के लिए यह यह सारी चीज खूबसूरत बैकग्राउंड का काम करती हैं.

h

दरअसल, यही मैकलुक्सीगंज है. जहां धोनी फिल्म की शूटिंग भी हुई थी. आपने इस फिल्म में देखा होगा कि धोनी एक रेलवे स्टेशन के बेंच में बैठे हुए यह सोचते हैं कि टीटी की नौकरी करें या छोड़ें, यह वही रेलवे स्टेशन है.

h

इसके अलावा खासतौर दशम या फिर हुंडरू फॉल पर आपको कोई ना कोई नागपुरी फिल्म की शूटिंग होते हुए दिख जाएगी. कोई ना कोई गाने की शूटिंग इन लोकेशन होते रहती है. क्योंकि बैकग्राउंड इतना जबरदस्त आता है. पीछे से कल-कल बहता पानी, सनसेट और चारों तरफ सन्नाटा रहता है. शूटिंग के लिए इन जगहों को सबसे परफेक्ट बनाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

धोनी फिल्म की शूटिंग, पुराना रेलवे स्टेशन, लंदन जैसी सड़कें… देखें ये Photos


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-film-shooting-hotspot-center-revealed-in-ranchi-mccluskieganj-morabadi-tagore-hill-dasham-fall-local18-ws-l-9579421.html

Hot this week

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img