Last Updated:
New year religious trip plan : 2026 वाले नए साल में धार्मिक जगहों पर घूमने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए है. ठंड के मौसम में बिलासपुर के प्रमुख मंदिर दर्शन के लिए सबसे उपयुक्त माने जाते हैं. महामाया, देवरानी-जेठानी, पतालेश्वर, डिडनेश्वरी और रामटेक मंदिर आस्था और इतिहास का संगम हैं.

सर्दियों में महामाया मंदिर का वातावरण अत्यंत मनोहारी और भक्तिमय हो जाता है. सुबह की ठंडी हवा, हल्की धूप और मंदिर परिसर में जलते दीपक श्रद्धालुओं को मानसिक शांति का अनुभव कराते हैं. मां महामाया के दर्शन के लिए ठंड के मौसम में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. यहां का भव्य शिखर, गर्भगृह और दर्शन करते श्रद्धालुओं के भावपूर्ण क्षण बेहद आकर्षक नजर आते हैं. महामाया मंदिर, रतनपुर (लोकेशन: रतनपुर, जिला–बिलासपुर)

ठंड के मौसम में ताला का देवरानी-जेठानी मंदिर इतिहास और शांति का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है. साफ मौसम में मंदिर की पत्थर की नक्काशी और कलचुरी कालीन स्थापत्य कला और भी स्पष्ट दिखाई देती है. कम भीड़ के कारण श्रद्धालु और पर्यटक शांतिपूर्वक दर्शन कर सकते हैं. सर्दियों की धूप में नहाए मंदिर के अवशेष बेहद प्रभावशाली दृश्य रचते हैं.( देवरानी-जेठानी मंदिर, ताला गांव, जिला बिलासपुर)

भगवान शिव को समर्पित पतालेश्वर मंदिर सर्दियों में विशेष आध्यात्मिक अनुभूति कराता है. कोहरे से ढकी सुबह, ठंडी हवा और मंदिर की सीढ़ियों पर गूंजती शिव भक्ति वातावरण को और पवित्र बना देती है. ठंड में यहां दर्शन करना श्रद्धालुओं को शांति और आस्था से भर देता है. शिवलिंग, मंदिर संरचना और भक्तों की साधना भावनात्मक रूप से उभरती है. पतालेश्वर मंदिर, मल्हार (लोकेशन: मल्हार, बिलासपुर जिला)
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

ठंड के मौसम में डिडनेश्वरी देवी मंदिर का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है. हरियाली से घिरा मंदिर परिसर और ठंडी हवा श्रद्धालुओं को लंबे समय तक यहां रुकने को प्रेरित करती है. सुबह-शाम देवी दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की आस्था विशेष रूप से दिखाई देती है. सर्दियों में धूप-दीप और घंटियों की गूंज जीवंत बनाती है.डिडनेश्वरी देवी मंदिर, मल्हार (लोकेशन: मल्हार, बिलासपुर जिला)

सर्दियों में रामटेक मंदिर दर्शन के लिए आदर्श स्थल माना जाता है. ठंडे मौसम में यहां का शांत वातावरण और आसपास का प्राकृतिक दृश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराता है. मंदिर परिसर से दिखाई देने वाला दृश्य और सूर्य की हल्की किरणें आकर्षक वातावरण तैयार करती हैं. ठंड के मौसम में यहां दर्शन करना आस्था और पर्यटन दोनों का सुखद अनुभव देता है.रामटेक मंदिर, रतनपुर (लोकेशन: रतनपुर, जिला–बिलासपुर)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-new-year-religious-trip-bilaspur-top-5-places-local18-9963572.html







