Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

नए साल में सतना बना पर्यटकों का पसंदीदा हॉटस्पॉट, होटलों में फुल बुकिंग, पर्यटन स्थलों पर भीड़



शिवांक द्विवेदी , सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले ने नए साल के जश्न में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना लिया है. धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों के चलते यहां पर्यटन गतिविधियां चरम पर हैं. बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पांडव फॉल्स, मैहर, मुकुंदपुर, और चित्रकूट जैसे प्रसिद्ध स्थलों पर देशभर से सैलानी पहुंच रहे हैं. नए साल की छुट्टियों में भारी भीड़ के कारण जिले के लगभग सभी होटल फुल हो गए हैं.

होटलों में बुकिंग और सुविधाएं
सतना में होटलों की बुकिंग पूरे जोर पर है. होटल आलोक रेजीडेंसी के मैनेजर आशीष यादव ने बताया कि सतना की भौगोलिक स्थिति इसे पर्यटकों के लिए आदर्श ठहराव बनाती है. यहां के होटल आसपास के 40-60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर्यटन स्थलों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं. यह सुविधा सैलानियों को आकर्षित करती है क्योंकि इससे वे आरामदायक यात्रा का आनंद लेते हुए सभी स्थलों का भ्रमण कर पाते हैं.

पर्यटकों का अनुभव
नए साल का जश्न मनाने सतना पहुंचे पर्यटक यहां की व्यवस्थाओं और स्थलों की तारीफ कर रहे हैं. जबलपुर से अपने परिवार के साथ आए अभिजीत मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने न्यू ईयर वेकेशन की शुरुआत मुकुंदपुर से की और अब मैहर माता के दर्शन का प्लान बनाया है. उन्होंने सतना की लोकेशन और यहां की सुविधाओं को अपनी छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन बताया.

वहीं, छत्तीसगढ़ से आए सोलो ट्रैवलर अमित सक्सेना ने कहा कि सतना के धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि यहां का शांत वातावरण और बेहतर व्यवस्थाएं नए साल का स्वागत करने के लिए उपयुक्त हैं.

पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़
नए साल की छुट्टियों में बांधवगढ़ नेशनल पार्क की प्राकृतिक सुंदरता, पांडव फॉल्स की अद्भुत शांति, और मैहर माता के दर्शन के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी और चित्रकूट के धार्मिक स्थलों ने भी लोगों का ध्यान खींचा है.

स्थानीय व्यवसायों को फायदा
पर्यटकों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय कारोबारियों और होटल व्यवसायियों के लिए उत्साहजनक माहौल बनाया है. नए साल की छुट्टियों के चलते पर्यटन स्थलों की रौनक ने सतना जिले को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-satna-new-year-tourist-hotspot-hotels-full-booking-tourism-boom-local18-8924690.html

Hot this week

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img