नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, नैनीताल में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है. ऐसे में अगर आप भी थर्टी फर्स्ट के मौके पर नैनीताल आने का प्लान कर रहे हैं और और चाहते हैं कि कोई सस्ता और आरामदायक स्टे मिल जाए, तो आपके लिए यूथ हॉस्टल एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है.
यूथ हॉस्टल पर्यटकों के लिए है बेहतरीन आप्शन
जहां खूबसूरत वादियों के बीच नैनीताल के सुखातल स्थित यूथ हॉस्टल मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स द्वारा संचालित किया जाता है. यूथ हॉस्टल में पर्यटकों के लिए बेहद कम शुल्क में डॉरमेट्री और कमरों की व्यवस्था है. बेहद आरामदायक और साफ सुथरी डॉरमेट्री आपको मात्र 200 रूपए के शुल्क में मिल जाएगी. अगर आप किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, तो आपको मात्र 150 रूपए के शुल्क में डॉरमेट्री उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही यहां आपको बेहद कम दामों में भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा.
पर्यटकों को मिलेगी आरामदायक सुविधा
नैनीताल स्थित यूथ हॉस्टल की कर्मचारी हेमा पांडे ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया कि यूथ हॉस्टल साल 1972 से लगातार नैनीताल में पर्यटकों को बेहद कम दामों में आरामदायक स्टे उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने बताया की यहां पर्यटकों के रहने के लिए डॉरमेट्री के साथ ही कमरों और कॉटेज की व्यवस्था उपलब्ध है.
यूथ हॉस्टल में मात्र 1500 रूपए के शुल्क में आपको डबल बेड कमरे की सुविधा मिल जाएगी. अगर आप छात्र हैं, तो अपनी आईडी दिखाने पर आपको डबल बेड कमरे के लिए मात्र 1200 रूपए शुल्क देना होगा, जिसमें आपको टीवी, गीजर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.
आने से पहले करें बुकिंग
हेमा बताती हैं कि यूथ हॉस्टल में बुकिंग के लिए कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है. आप हॉस्टल के ऑफिस के फोन नंबर 8979335133 पर फोन कर कमरा बुक करवा सकते हैं. वहीं, दिसंबर के महीने में नैनीताल में पर्यटन सीजन रहता है. ऐसे में अगर आप नैनीताल आकर यूथ हॉस्टल में रुकना चाहते हैं, तो पहले से बुकिंग करवा लें.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:50 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-new-year-in-nainital-tourists-enjoy-with-room-rs-200-youth-hostel-ministry-of-youth-affairs-local18-8885377.html