Home Travel नूरमहल पैलेस पर कभी नहीं हुआ ऐसा… दिखा 150 साल से अधिक...

नूरमहल पैलेस पर कभी नहीं हुआ ऐसा… दिखा 150 साल से अधिक पुरानी विंटेज कार और बाइक्स का कलेक्शन, देखें आप भी…

0


नई दिल्ली. दिल्ली से करनाल की सड़कों पर 150 साल से अधिक पुरानी विंटेज कार और बाइक्स को शो किया गया है. बता दें की भारत की समृद्ध ऑटोमोटिव विरासत का जश्न मनाते हुए और बीते युग की आर्टिस्ट्री और इतिहास को उजागर करते हुए, हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया और नूरमहल पैलेस द्वारा HMCI क्लासिक ड्राइव का आयोजन किया गया था. इस क्लासिक ड्राइव में देश भर के विंटेज कार एंथोसिएस्ट, कलेक्टर्स और कार लवर्स भी शामिल हुए.

नेक्सस सेलेक्ट सिटीवॉक से शुरू होकर, यह ड्राइव करनाल में भारत के मशहूर हेरिटेज होटल, नूरमहल पैलेस में समाप्त हुई. मुगल और राजपूताना डिजाइनों का शानदार मिश्रण, नूरमहल पैलेस, भारतीय महाराजाओं के भव्य इतिहास और संस्कृति को दर्शाता है. एचएमसीआई क्लासिक ड्राइव को टेहरी-गढ़वाल रियासत के महाराजा मनुजेंद्र शाह बहादुर साहब, नेक्सस सेलेक्ट मॉल मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड सदस्य और उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा और नूरमहल पैलेस के सीजीएम चंद्र शेखर पुरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

ज्वेल क्लासिक होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी कर्नल मनबीर चौधरी ने कहा, “विंटेज कारें सिर्फ कार नहीं बल्कि टाइम कैप्सूल हैं जो हमें पुराने युग में वापस ले जाती हैं. विंटेज कार रैली न केवल इन ऑटोमोबाइल की क्राफ्टमैनशिप का जश्न मनाती है, बल्कि इन ऐतिहासिक खजानों में दिलचस्पी रखने वालों को भारत के अद्भुत इतिहास की कहानी भी बयान करती है. नूरमहल पैलेस में, हम भारत की शाही विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

रैली में 1919 सिट्रोएन रोडस्टर, 1938 ब्यूक 90 एल लिमोसिन, 1941 कैडिलैक, 1952 सिट्रोएन ट्रैक्शन अवंत, 1957 बेंटले, 1959 फोर्ड कॉन्सल डिलक्स, 1963 फोर्ड गैलेक्सी कन्वर्टिबल, 1965 मर्सिडीज डब्ल्यू110, 1965 मर्सिडीज-बेंज 110- सहित क्लासिक खजाने शामिल थे. नूरमहल पैलेस और एचएमसीआई दोनों हमारे देश की समृद्ध ऑटोमोटिव विरासत और इतिहास का प्रमाण देते हैं. रैली ने इस विरासत को सफलतापूर्वक उजागर किया, जिसका उद्देश्य इन विंटेज ऑटोमोबाइल और उनके इतिहास के जश्न के माध्यम से हमारे सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मूल्यों को पुनर्जीवित करना और बढ़ावा देना था.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-collection-of-more-than-150-years-old-vintage-cars-and-bikes-at-noormahal-palace-8782245.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version