Saturday, September 27, 2025
31 C
Surat

नेचर और एडवेंचर लवर्स के लिए स्वर्ग है यह डेस्टिनेशन, पहुंचना भी है बेहद आसान, मन मोह लेगी यहां की हरियाली


Last Updated:

Ajmer Best Tuorist Destinations: पुष्कर की गोद में बसा महाराजा वॉटरफॉल एक ऐसा ही प्राकृतिक स्थल है, जो मानसून के आते ही जीवन्त हो उठता है. यह झरना शहर की भीड़-भाड़ से दूर, हरे-भरे पहाड़ों और चट्टानों के बीच स्थ…और पढ़ें

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर को आमतौर पर उसकी पवित्र झील, ब्रह्मा मंदिर और रंगीन मेलों के लिए जाना जाता है, लेकिन यह नगर प्राकृतिक सौंदर्य से भी भरपूर है. पुष्कर की गोद में बसा महाराजा वॉटरफॉल एक ऐसा ही प्राकृतिक स्थल है, जो मानसून के आते ही जीवन्त हो उठता है. यह झरना शहर की भीड़-भाड़ से दूर, हरे-भरे पहाड़ों और चट्टानों के बीच स्थित है, जो इसे एक शांत और रमणीय स्थान बनाता है.

महाराजा वॉटरफॉल घूमने आए विक्रम ने बताया कि वह अजमेर जिले की ही रहने वाले हैं . उन्होंने आगे बताया कि जब भी पुष्कर में बारिश शुरू हो जाती है तो यहां की पहाड़ियों पर बहने वाला झरना बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है और आनंद का एहसास होता है. हरे-भरे पहाड़ों और चट्टानों के बीच बहता यह झरना बरसात में जैसे अपनी पूरी सुंदरता के साथ खिल उठता है, इसलिए वह हर साल यहां आते हैं.

प्रकृति प्रेमियों के लिए है आदर्श स्थान

विक्रम ने आगे बताया कि यह झरना न केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श स्थान है, बल्कि फोटोग्राफरों और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए भी स्वर्ग से कम नहीं. यहां आकर आप पिकनिक का आनंद ले सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं, या फिर बस झरने के किनारे बैठकर प्रकृति की गोद में कुछ पल शांति के बिता सकते हैं.

अगर आप बस या ट्रेन से अजमेर पहुंचते हैं, तो वहां से पुष्कर के लिए आसानी से टैक्सी, लोकल बस या प्राइवेट वाहन मिल जाता है. पुष्कर पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको मुख्य बस स्टैंड आना होगा. यहां से महाराजा वॉटरफॉल लगभग 3 किलोमीटर दूर है. यह दूरी तय करने के लिए आप ऑटो, ई-रिक्शा, बाइक या टैक्सी की मदद ले सकते हैं, जो स्थानीय रूप से उपलब्ध रहते हैं. यह सवारी आपको वॉटरफॉल के ट्रैकिंग प्वाइंट तक छोड़ देगी. इसके बाद का सफर थोड़ा रोमांचकारी और खूबसूरत होता है. यहां से आगे आपको पहाड़ियों पर पैदल चढ़ाई करनी होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है यह जगह, जानें कै


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-ajmer-tourist-destinations-maharaja-waterfall-a-hidden-nature-paradise-near-pushkar-local18-9434859.html

Hot this week

Topics

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img