Last Updated:
Hidden places in Nainital: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल हर मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. झीलों, पहाड़ों और शांत वातावरण के बीच बसी यह जगह हर किसी के दिल को सुकून देती है. अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे व्यू पॉइंट हैं जिन्हें मिस करना बिल्कुल नहीं चाहिए.

अयारपाट्टा पहाड़ी पर स्थित टिफिन टॉप से पूरे नैनीताल शहर और झील का विहंगम दृश्य दिखता है. लगभग पांच किलोमीटर की ट्रैकिंग या घुड़सवारी के बाद यहां पहुंचा जा सकता है. यह जगह फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां की शांत वादियां और खुले आसमान के नीचे झील का दृश्य मन मोह लेता है.

नैनीताल से करीब 3 किलोमीटर दूर पंगोट रोड पर स्थित लेक व्यू प्वाइंट झील के खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है. यहां से नैनीझील का दिलकश दृश्य हर पर्यटक को आकर्षित करता है. दूरबीन से झील और शहर को देखने का अलग ही आनंद है. आसपास की दुकानों पर गर्म चाय के साथ नजारों का मजा लिया जा सकता है.

ऊंट की पीठ जैसी आकार वाली यह पहाड़ी नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता को और भी खूबसूरत बना देती है. यहां से सूर्यास्त का दृश्य सबसे ज्यादा मनमोहक माना जाता है. हरे-भरे जंगलों के बीच यह व्यू प्वाइंट शांत माहौल और प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट जगह है. यहां की ठंडी हवा और नीले आसमान के नीचे का नजारा हर किसी को मोहित कर देता है.

नैनीताल की अल्मा पहाड़ी में स्थित बोहरा प्वाइंट से झील का शानदार नजारा दिखता है. यह जगह खासतौर पर शाम के समय बेहद खूबसूरत लगती है, जब झील समेत आसपास के इलाकों का खूबसूरत नजारा यहां से दिखाई देता है. यहां स्थित दुकानों से आप लोकल स्नैक्स का स्वाद ले सकते हैं.

पंगोट मार्ग पर स्थित यह व्यू प्वाइंट अपने नाम की तरह अनोखा है. यहां से झील आम के आकार की नजर आती है, इसलिए इसे ‘मैंगो व्यू प्वाइंट’ कहा जाता है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए बेहद पसंदीदा है. यहां से नैनीताल की पूरी वादियों का नजारा आंखों को सुकून देता है और कैमरे में कैद करने लायक होता है.

स्नो व्यू पॉइंट नैनीताल का सबसे लोकप्रिय व्यू प्वाइंट है, जहां से आप नैनीझील समेत आसपास की चोटियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं, यहां से आपको हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का शानदार नजारा भी दिखता है. यहां तक पहुंचने के लिए रोपवे का विकल्प भी मौजूद है, जो खुद में एक रोमांचक अनुभव देता है. ठंडी हवा और दूर तक फैली सफेद बर्फ की चोटियां यहां आने वाले हर सैलानी का दिल जीत लेती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/nainital-the-beautiful-naini-lake-is-visible-from-the-tourist-places-of-nainital-local18-9770647.html







