Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

नैनीताल में करना चाहते हैं टाइगर का दीदार… तुरंत करें प्रस्थान, यहां जिप्सी के सामने ही होगा सामना – Uttarakhand News


Last Updated:

Nainital 5 Tiger Zones of Jim Corbett: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व है, जो दुनियाभर के वाइल्डलाइफ प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अगर आप भी जंगल के राजा यानी बाघ से रूबरू होना चाहते हैं, तो कॉर्बेट सफारी आपके लिए बेहतरीन मौका है. यहां कई जोन ऐसे हैं जहां टाइगर के दीदार होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. तस्वीरों के माध्यम से देखिए 

Dhikala zone

कॉर्बेट का ढिकाला जोन टाइगर साइटिंग के लिए सबसे मशहूर माना जाता है. यहां सैलानियों को अक्सर खुली जिप्सी के सामने ही बाघ नजर आ जाते हैं. घास के मैदान और रामगंगा नदी का किनारा इस जगह को और भी खास बना देता है. सूरज की रोशनी में जंगल के रास्तों पर घूमते बाघ का नजारा पर्यटकों के लिए जिंदगीभर यादगार बन जाता है. ढिकाला में हाथियों और हिरणों के झुंड भी देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि इसे कॉर्बेट का प्रीमियम सफारी जोन कहा जाता है.

Bijrani Zone

बिजरानी जोन अपने घने साल के जंगल और खुले मैदानों के लिए टाइगर साइटिंग में लोकप्रिय है. यहां सफारी करते समय अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ का सामने आ जाना रोमांच का असली अनुभव देता है. बिजरानी न सिर्फ टाइगर बल्कि तेंदुए और जंगली हाथियों के लिए भी जाना जाता है. इस जोन में पक्षियों की चहचहाहट और शांत वातावरण पर्यटकों को जंगल की असली दुनिया से रूबरू कराता है. सुबह-सुबह की सफारी के दौरान यहां अक्सर पर्यटक शानदार टाइगर मूवमेंट देख लेते हैं

Jhirna Zone

झिरना जोन कॉर्बेट का वो इलाका है जहां टाइगर दर्शन के साथ-साथ पक्षी प्रेमियों को भी खास अनुभव मिलता है. यहां सर्दियों में कई प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. सफारी के दौरान टाइगर के अलावा हिरण, नीलगाय और भालू भी दिखाई दे सकते हैं. झिरना का इलाका पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहता है, इसलिए इसे हर मौसम में देखा जा सकता है. घुमावदार कच्चे रास्तों पर जिप्सी की सवारी और अचानक दिखते बाघ पर्यटकों के लिए रोमांच दोगुना कर देते हैं.

Dhela Zone

ढेला जोन टाइगर और हाथियों के लिए खास माना जाता है. यहां जंगल की पगडंडियों पर सफारी करते हुए हर मोड़ पर रोमांच छिपा होता है. पर्यटक कहते हैं कि यहां अचानक बाघ का जिप्सी के सामने आ जाना दिल की धड़कनें तेज कर देता है. ढेला में हिरणों के बड़े झुंड और जंगली सुअर भी अक्सर देखे जाते हैं. इस जोन की खासियत यह है कि यह अपेक्षाकृत शांत और कम भीड़भाड़ वाला है, जिससे टाइगर साइटिंग के मौके और भी बढ़ जाते हैं.

Faato Zone

कॉर्बेट का फ़ाटो जोन हाल के वर्षों में टाइगर साइटिंग के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यहां के शांत जंगल और खुली पगडंडियां टाइगर मूवमेंट देखने के लिए अनुकूल मानी जाती हैं. पर्यटकों का कहना है कि इस जोन में जिप्सी के सामने अचानक निकलते बाघ सफारी को यादगार बना देते हैं. फाटो में हिरण, मोर और हाथियों की झलक भी आसानी से मिल जाती है. इस जोन की खूबसूरती और रोमांच इसे टाइगर प्रेमियों के लिए नई मंज़िल बना रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नैनीताल में करना चाहते हैं टाइगर का दीदार, यहां जिप्सी के सामने ही होगा सामना


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-want-to-see-tigers-in-nainital-depart-immediately-jim-corbett-national-park-local18-9642084.html

Hot this week

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img