Last Updated:
Nainital Himalayan Botanical Garden: उत्तराखंड का नैनीताल शहर अपनी खूबसूरत वादियों और सुंदर पर्यटक स्थलों के लिए तो जाना ही जाता है, साथ ही यहां की जैव विविधता भी बेहद समृद्ध है, यही वजह है कि यहां के सुंदर जंगलों में कई प्रजातियों की तितलियां देखी जा सकती हैं. नैनीताल स्थित हिमालय बॉटनिकल गार्डन में आप रंग बिरंगी तितलियों का संसार देख सकते हैं.

नैनीताल की वादियों में सिर्फ झील और पहाड़ ही नहीं, बल्कि तितलियों का एक रंगीन संसार भी छिपा है. नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर शहर से लगभग 4 किमी दूर वन विभाग द्वारा स्थापित बॉटनिकल गार्डन प्रकृति प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए किसी खजाने से कम नहीं. यहां आपको दुर्लभ पौधों और तितलियों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. पेड़ों की ठंडी छांव में उड़ती सैकड़ों रंग-बिरंगी तितलियां यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं.

बॉटनिकल गार्डन के भीतर स्थित बटरफ्लाई म्यूजियम अपने आप में खास है. यहां भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पाई जाने वाली तितलियों का दुर्लभ कलेक्शन मौजूद है. इसमें भारत की सबसे बड़ी तितली गोल्डन बर्ड विंग और उत्तराखंड की राज्य तितली कॉमन पीकॉक भी शामिल है.

शीशे के फ्रेम्स में सुरक्षित तितलियों की दर्जनों प्रजातियां देखने वालों को हैरान कर देती हैं. यह जगह बच्चों और शोधकर्ताओं के लिए बेहद रोचक अनुभव प्रदान करती है.

यहां सिर्फ मृत तितलियों का कलेक्शन ही नहीं, बल्कि जिंदा तितलियों की दुनिया भी देखी जा सकती है. बॉटनिकल गार्डन में एक बटरफ्लाई ब्रीडिंग सेंटर बनाया गया है, जहां हर साल सैकड़ों तितलियों का जन्म होता है.

कैटरपिलर से लेकर रंगीन तितली बनने तक की पूरी प्रक्रिया को करीब से देखने का अनोखा मौका यहां मिलता है. यह अनुभव न सिर्फ शैक्षिक है, बल्कि प्रकृति की अद्भुत रचना को समझने का एक शानदार तरीका भी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-himalayan-botanical-garden-home-to-a-world-of-butterflies-tourist-places-in-nainital-local18-9624408.html