Wednesday, December 10, 2025
17 C
Surat

नौका-विहार, हरियाली, शांत वातावरण… हजारीबाग में यहां मनाएं पिकनिक, शहर के बीच है खूबसूरत लोकेशन – Jharkhand News


हजारीबागः सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग घर से बाहर निकलकर थोड़ा सुकून ढूंढना पसंद करते हैं. खासकर नए साल के मौके पर परिवार के साथ कहीं शांत जगह पर समय बिताने का मज़ा ही अलग होता है. अगर आप हजारीबाग के रहने वाले हैं और ज्यादा दूर जाए बिना एक खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो हजारीबाग का झील परिसर आपके लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट साबित हो सकता है.

सात झीलों की श्रृंखला 
शहर के बीचों-बीच बसे सात झीलों की यह श्रृंखला हर किसी का मन मोह लेती है. इन झीलों में पूरे साल साफ पानी भरा रहता है, जिस वजह से यहां का मौसम हमेशा सुहाना रहता है. सर्दियों में तो यहां की ठंडी हवा और शांत वातावरण लोगों को खास तौर पर आकर्षित करता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय झील का नज़ारा इतना सुंदर लगता है कि लोग सुबह-शाम यहां टहलने और व्यायाम करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

झील परिसर के चारों ओर कई महत्वपूर्ण संस्थान स्थित हैं. उत्तरी छोर पर मेडिकल कॉलेज और AIR रेडियो स्टेशन, पूर्व में एनएच-33 यानी रांची–पटना रोड, दक्षिण में हजारीबाग का मुख्य बाजार और पश्चिम में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा मौजूद है. आसपास की हरियाली और साफ-सुथरा वातावरण इसे और भी खास बनाता है.

त्योहारों और छुट्टियों पर यहां रहती भीड़
त्योहारों और छुट्टियों के समय यहां लोगों की भारी भीड़ रहती है. शाम के समय झील परिसर की सड़कें वाहनों के लिए बंद कर दी जाती हैं, ताकि लोग आराम से घूम सकें. बाहर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. झील परिसर के भीतर सारले पार्क और स्वर्ण जयंती पार्क बच्चों के खेलने और परिवार के साथ बैठने के लिए बढ़िया जगह हैं. इसके अलावा कई सेल्फी प्वाइंट भी बने हुए हैं, जहां युवा और परिवार तस्वीरें खिंचवाने में मशगूल रहते हैं.

नौका-विहार का लें मजा
नौका-विहार यानि बोटिंग यहां की सबसे खास आकर्षणों में से एक है. नाव पर बैठकर शांत पानी के बीच कुछ देर बिताना सर्दियों के मौसम में एक अलग ही अनुभव देता है. शाम ढलते ही स्ट्रीट लाइट और रंग-बिरंगी लाइटें पूरे झील परिसर को चमका देती हैं, जिससे वातावरण और भी खूबसूरत हो जाता है.

स्थानीय पर्यटक अपराजिता पांडे ने बताया कि नए साल और सर्दियों में यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती. यहां की हवा, शांत माहौल और पानी का नज़ारा मन को बहुत सुकून देता है. हमलोग  हर साल परिवार के साथ यहां पिकनिक मनाने आते हैं. हजारीबाग में इससे सुंदर और शांत जगह शायद ही हो. यही कारण है कि लोग इसे हजारीबाग का हृदय कर कहते हैं नए साल के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए या सबसे बेहतरीन लोकेशन में एक है अगर लोग अपने घर से ही पकवान बना कर लेकर आए तू यहां बैठकर धूप में खाना किसी जन्नत से कम नहीं है.

अगर आप भी इस नए साल परिवार के साथ एक शांत, सुरक्षित और खूबसूरत जगह की तलाश में हैं, तो हजारीबाग का झील परिसर निश्चित रूप से आपकी पहली पसंद बन सकता है. यह स्थान हजारीबाग के सबसे प्रसिद्ध स्थान में से एक है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-best-picnic-spot-hazaribagh-jheel-parisar-new-year-2026-local18-ws-kl-9946342.html

Hot this week

मकर राशि आज का राशिफल: बड़ा लाभ और नए अवसर | Capricorn Today Horoscope: Big Gains & Opportunities

करौली. मकर राशि (Capricorn) के जातकों के लिए...

Mars in 8th house। आठवें भाव में मंगल के फायदे

Mars In 8th House: ज्योतिष में आठवां भाव...

Topics

Mars in 8th house। आठवें भाव में मंगल के फायदे

Mars In 8th House: ज्योतिष में आठवां भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img