Last Updated:
New year trip 2026: न्यू ईयर मनाने के लिए बिलासपुर जिला प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन विकल्प है. यहां खुटाघाट, भैंसझार, कोटा बांध, खोंधरा नेचर कैंप और दलहा पहाड़ जैसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. कोपरा जलाशय, छत्तीसगढ़ का पहला रामसर साइट, फोटो और सुकून के लिए खास है. दोस्तों और परिवार के साथ शांत, बजट और यादगार न्यू ईयर ट्रिप के लिए बिलासपुर परफेक्ट है.

नए साल का जश्न अगर प्रकृति के बीच, शांति और सुकून के साथ मनाना चाहते हैं, तो बिलासपुर जिला आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. यहां मौजूद बांध, जंगल, पहाड़ और नेचर कैंप सर्दियों में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. दोस्तों के साथ पार्टी हो या फैमिली पिकनिक—ये जगहें हर तरह के ट्रैवलर्स को पसंद आएंगी.

न्यू ईयर पिकनिक के लिए खुटाघाट बांध शानदार ठिकाना है. हरियाली, पानी और खुले नज़ारों के बीच समय बिताना यहां का खास आकर्षण है. आसपास खाने-पीने की छोटी दुकानें भी मिल जाती हैं, जिससे फैमिली ट्रिप आसान हो जाती है. बिलासपुर शहर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित.

भैंसझार बांध (20 किमी) शहर के नजदीक होने के कारण यह न्यू ईयर डे ट्रिप के लिए बेस्ट है. यहां आप पूरा पिकनिक सेटअप कर सकते हैं और दोस्तों के साथ दिनभर एंजॉय कर सकते हैं. बारिश में जल बहाव तेज रहता है, इसलिए सावधानी जरूरी है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

कोटा बांध (35 किमी) में चारों ओर फैला पानी और खुला आसमान—न्यू ईयर पर सुकून भरा माहौल चाहिए तो कोटा बांध जरूर जाएं. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पिकनिक के लिए यह जगह बेहद पसंद की जाती है.

अगर न्यू ईयर पर स्टे के साथ नेचर एक्सपीरियंस चाहिए, तो खोंधरा नेचर कैंप बेहतरीन है. जंगल के बीच बना यह कैंप शांत वातावरण, प्राकृतिक जल स्रोत और खूबसूरत रास्तों के लिए जाना जाता है. यहां की बुकिंग नगर निगम बिलासपुर से होती है.

बिलासपुर जिले में स्थित कोपरा जलाशय छत्तीसगढ़ का पहला रामसर साइट होने के कारण खास पहचान रखता है. चारों ओर फैली हरियाली, शांत जलराशि और प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी इस जगह को फोटो गैलरी के लिए बेहद आकर्षक बनाती है. सर्दियों के मौसम में यहां का नज़ारा और भी मनमोहक हो जाता है, जब पानी पर पड़ती धूप और प्राकृतिक दृश्य कैमरे में कैद करने लायक होते हैं. न्यू ईयर के मौके पर प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कोपरा जलाशय एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-new-year-trip-low-budget-chhattisgarh-bali-like-place-local18-9967163.html







