Last Updated:
नए साल 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और लोग जश्न मनाने के लिए बेस्ट जगहें तलाश रहे हैं. अगर आप तेज़ आवाज़, भीड़ और शोर-शराबे से दूर शांति में न्यू ईयर मनाना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां ऐसी कई लोकेशन हैं, जहां एक बार आए तो हर साल लौटकर आने का मन करेगा.

अगर आप समुद्र तट जैसी फीलिंग चाहते हैं, तो नर्मदा तट पर खंडवा जिले का हनुवंतिया टापू आपके लिए बेस्ट स्पॉट है. यह इंदिरा सागर के बैकवॉटर पर बसा सुंदर द्वीप है, जिसे प्रदेश का मिनी गोवा कहा जाता है. ओंकारेश्वर से करीब 50 किमी दूर यह जगह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

यहां वाटर स्पोर्ट्स का अलग ही रोमांच मिलता है. बनाना राइड, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून और क्रूज पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे, टेंट सिटी और स्थानीय ग्रामीण संस्कृति यहां आने वालों का दिल जीत लेती है. पास स्थित बोरियामाल टापू तक पर्यटक नाव से पहुंचते हैं, जहां वन्य प्राणी भी आसानी से दिखाई दे जाते हैं.

रीवा से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर स्थित क्योटी जलप्रपात आज विंध्य का सबसे चर्चित पर्यटन स्थल बन चुका है. घने जंगल, ऊंचे पहाड़ और इनके बीच बहता झरना इसे एक मिनी वेकेशन डेस्टिनेशन बनाते हैं. रीवा राजघराने के इतिहास की छाप भी इस जगह को खास बनाती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

स्थानीय जानकारों का कहना है कि यहां प्रवेश करते ही सैलानियों का स्वागत शिवधाम की शांति करती है. पहाड़ियों से गिरते झरने का नज़ारा, घाटियों की खामोशी और ठंडी हवा मिलकर किसी मिनी हिल स्टेशन जैसा एहसास दिलाती है. नए साल पर पिकनिक या परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए यह परफेक्ट जगह है.

नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में मढ़ई, बोरी, चूरना और पचमढ़ी नए साल मनाने का शानदार विकल्प हैं. प्रकृति की गोद में बसे ये स्थल घने जंगल, गहरी घाटियों और शांत वातावरण के लिए जाने जाते हैं. यहां जंगल सफारी के दौरान अक्सर बाघ के दीदार भी होते हैं. अगर आप कश्मीर जैसी वादियों का एहसास मध्य प्रदेश में ही लेना चाहते हैं, तो मढ़ई आपके लिए सही जगह है. नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

अगर आप बोटिंग, पैरासेलिंग और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लेना चाहते हैं, तो शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बने सरसी आईलैंड पहुंच जाएं. दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ यह नया स्पॉट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यहां लग्जरी स्टे, सुंदर बैकवॉटर, फोटोजेनिक लोकेशन और एडवेंचर एक्टिविटीज इसे मालदीव्स या गोवा जैसी वाइब देते हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की नजदीकी इसे और आकर्षक बनाती है.

अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और कम खर्च में घूमने का प्लान है, तो मांडू आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. उज्जैन से लगभग 150 किमी दूर धार जिले में स्थित यह ऐतिहासिक शहर मुगलों सहित कई राजवंशों का प्रमुख केंद्र रहा है. यहां के शानदार महल, वॉटरफॉल और खासकर जहाज महल पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा यह शहर न्यू ईयर मनाने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-5-places-mp-perfect-destination-for-new-year-celebrations-local18-9942311.html







