Thursday, September 25, 2025
29 C
Surat

पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी घूमने का है प्लान, ऐसे कराएं बुकिंग, खजुराहो से बस थोड़ी दूर


Last Updated:

Jungle Safari in Panna National Park: मानसून के दौरान बंद रहने वाले एमपी के घने-गहरे जंगलों में 1 अक्टूबर से फिर सैर का मजा लिया जा सकेगा.‌ फिर से जंगल सफारी शुरू होगी और टूरिस्ट का रोमांच दोगुना होगा. अगर आप भी पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का मजा लेना चाहते हैं तो अभी से एडवांस बुकिंग कर लें. कैसे करनी है बुकिंग? कितनी हैं एंट्री फीस? जाने यहां

Safari Booking

छतरपुर और पन्ना जिले की सीमा पर स्थित केन नदी किनारे पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तरी मध्य प्रदेश के विंध्य पर्वत पर स्थित एक महत्वपूर्ण बाघ आवास है. अगर आप पन्ना टाइगर रिजर्व घूमना चाहते हैं तो 1 अक्टूबर से यह खुलने जा रहा है.

Ticket Booking

इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. MP Tourism और वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट forest.mponline.gov.in पर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है.‌ आप जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे उतनी नजदीक वाली डेट आपको मिल जाएगी. आप सिंगल सीट लेना चाहते हैं या फुल व्हीकल बुक करना चाहते हैं ये आपको तय करना है.

Chhatarpur

पन्ना टाइगर रिजर्व में एंट्री के लिए 3 जोन या गेट बनाए गए हैं. इन 3 गेट से एंट्री करके करके आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं. अकोला, हिनौता और मडला गेट में सुबह और शाम की शिफ्ट में टिकट बुक करा सकते हैं. बता दें, सफारी व्हीकल में 6 लोग बैठ सकते हैं जिसमें ड्राइवर के साथ गाइड भी शामिल होता है. आप चाहे तो सिंगल सीट बुक कर सकते हैं या फिर फुल व्हीकल भी बुक कर सकते हैं.

Safari Booking

पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचने के लिए आप रेल या हवाई मार्ग से भी आ सकते हैं. अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो पन्ना टाइगर रिजर्व के नजदीक खजुराहो एयरपोर्ट है जहां आप हवाई जहाज से पहुंच सकते हैं.

Chhatarpur

इसके अलावा आप रेल मार्ग से खजुराहो, कटनी, सतना रेलवे स्टेशन भी आ सकते हैं. लेकिन खजुराहो रेलवे स्टेशन से पन्ना टाइगर रिजर्व की दूरी कम ही है. खजुराहो से पन्ना टाइगर रिजर्व लगभग 20 किमी ही किलोमीटर की दूरी पर है.

Advance Booking

बता दें, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में तीन मुख्य क्षेत्र हैं, मडला, अकोला और हिनौता. जिसमें मडला पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के सबसे पसंदीदा क्षेत्रों में से एक है. बाघों‌ के लिए प्रसिद्ध, मडला क्षेत्र में राजसी बंगाल बाघ, तेंदुए और कई अन्य प्रजातियों सहित विविध प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं. पर्यटक मडला प्रवेश द्वार से इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं.

Chhatarpur

मडला द्वार विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर का सबसे निकटतम द्वार भी है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल राष्ट्रीय उद्यान से केवल आधे घंटे की ड्राइव पर स्थित है. पर्यटक इस क्षेत्र में स्थित कुछ स्थानीय मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं.

Chhatarpur

इस क्षेत्र में ठहरने के भी कई विकल्प हैं.  मडला सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय सफारी क्षेत्रों में से एक है. इस क्षेत्र को लोकप्रिय बनाने वाली बातें हैं. बाघों के अच्छे दर्शन और पन्ना में लक्ज़री रिसॉर्ट्स की उपलब्धता. यह द्वार इतनी रणनीतिक जगह पर बनाया गया है कि अगर आप अकोला या हिनौता से भी प्रवेश करते हैं, तो भी आप मडला द्वार(गेट) से ही बाहर निकल सकते हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

Panna National Park में जंगल सफारी घूमने का है प्लान, ऐसे कराएं बुकिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/chhatarpur-panna-tiger-reserve-jungle-safari-plan-book-ticket-khajuraho-local18-9664961.html

Hot this week

Topics

Navratri Kanya Pujan calls for peace with sattvic food

Last Updated:September 25, 2025, 15:32 ISTNavratri Kanya Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img