Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

परम सुंदरी से बाहुबली तक… केरल की 5 जगहों की खूबसूरती पर फिदा है बॉलीवुड, दीदार करने से यात्रा बन जाएगी यादगार


Last Updated:

फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आजकल उनकी फिल्म परम सुंदरी (Param sundari) चर्चा का विषय बना है. इस फिल्म में केरल की सुंदरता को बखूबी दिखाया गया है. यही नहीं, बॉलीवुड की ऐसी कई और भी फ‍िल्‍में हैं, ज‍िसकी शूटिंग केरल में हुई है.

केरल की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. एक बार जाने के बाद आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी. परम सुंदरी की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो ज‍िसने भी ये फ‍िल्‍में देखीं, वो केरल जाने का मन जरूर बना चुके हैं.  (Photo Credit: Instagram)

केरल की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. एक बार जाने के बाद आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी. परम सुंदरी की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो ज‍िसने भी ये फ‍िल्‍में देखीं, वो केरल जाने का मन जरूर बना चुके हैं.  (Photo Credit: Instagram)

आपको बता दें क‍ि केरल में स‍िर्फ परम सुंदरी नहीं, बल्‍क‍ि कई फ‍िल्‍मों की शूटिंग हो चुकी हैं. ज‍िसमें बाघी, बाहूबली, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस जैसी कई फि‍ल्‍में शाम‍िल हैं. तो ऐसे में हम आपको उन शूटिंग लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहले भी शूटिंग हो चुकी हैं और आपको एक बार इन जगहों को जरूर एक्‍सप्‍लोर करना चाह‍िए. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में-  (Photo Credit: Instagram)

आपको बता दें क‍ि केरल में स‍िर्फ परम सुंदरी नहीं, बल्‍क‍ि कई फ‍िल्‍मों की शूटिंग हो चुकी हैं. ज‍िसमें बाघी, बाहूबली, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस जैसी कई फि‍ल्‍में शाम‍िल हैं. तो ऐसे में हम आपको उन शूटिंग लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहले भी शूटिंग हो चुकी हैं और आपको एक बार इन जगहों को जरूर एक्‍सप्‍लोर करना चाह‍िए. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में-  (Photo Credit: Instagram)

केरल की खासियत: केरल को God’s Own Country कहा जाता है, क्योंकि यहां नेचर की हर खूबसूरती देखने को मिलती है. समुद्र, झरने, पहाड़, झीलें, बैकवॉटर और वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी यहां पर सब कुछ है. यही वजह है कि यहां अक्सर शूटिंग होती रहती है और ये जगहें घूमने के लिहाज से भी बेमिसाल हैं.  (Image- AI)

केरल की खासियत: केरल को God’s Own Country कहा जाता है, क्योंकि यहां नेचर की हर खूबसूरती देखने को मिलती है. समुद्र, झरने, पहाड़, झीलें, बैकवॉटर और वाइल्‍डलाइफ सेंचुरी यहां पर सब कुछ है. यही वजह है कि यहां अक्सर शूटिंग होती रहती है और ये जगहें घूमने के लिहाज से भी बेमिसाल हैं.  (Image- AI)

अथिराप्पिल्ली वॉटरफाल: इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. बरसात के मौसम में इसकी असली खूबसूरती देखने लायक होती है. झरने के आसपास का घना जंगल इसे और भी मनमोहक बनाता है. आप चाहें तो बरसात के बाद भी यहां जा सकते हैं. यही वो जगह है जहां बाहुबली फिल्म के एक्‍टर प्रभास श‍िवल‍िंग लेकर आते हैं.  (Image- AI)

अथिराप्पिल्ली वॉटरफाल: इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है. बरसात के मौसम में इसकी असली खूबसूरती देखने लायक होती है. झरने के आसपास का घना जंगल इसे और भी मनमोहक बनाता है. आप चाहें तो बरसात के बाद भी यहां जा सकते हैं. यही वो जगह है जहां बाहुबली फिल्म के एक्‍टर प्रभास श‍िवल‍िंग लेकर आते हैं. (Image- AI)

मुन्‍नार: चाय और मसालों के बागान, ठंडी हवा और पहाड़ों के बीच फैली हरियाली इसे केरल का सबसे फेमस हिल स्टेशन बनाती है. यहां नीलकुरिंजी फूल 12 साल में एक बार खिलते हैं, जो पूरी वैली को नीला कर देते हैं. आपको बता दें क‍ि यहां पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फि‍ल्‍में भी शूट की गईं हैं.  (Image- AI)

मुन्‍नार: चाय और मसालों के बागान, ठंडी हवा और पहाड़ों के बीच फैली हरियाली इसे केरल का सबसे फेमस हिल स्टेशन बनाती है. यहां नीलकुरिंजी फूल 12 साल में एक बार खिलते हैं, जो पूरी वैली को नीला कर देते हैं. आपको बता दें क‍ि यहां पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की फि‍ल्‍में भी शूट की गईं हैं.  (Image- AI)

कुमारकोम और बैकवाटर: वेबनाड झील के किनारे बसा कुमारकोम अपने शांत बैकवॉटर और हाउसबोट के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है. यहां की नदियां और झीलें आपको एक अलग ही एक्‍सपीर‍ियंस देंगी. अगर आप बैकवॉटर का अनुभव लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर जाएं. यहां पर फ‍िल्‍म कारवां की शूटिंग हुई है.  (Image- AI)

कुमारकोम और बैकवाटर: वेबनाड झील के किनारे बसा कुमारकोम अपने शांत बैकवॉटर और हाउसबोट के लिए पूरी दुन‍िया में फेमस है. यहां की नदियां और झीलें आपको एक अलग ही एक्‍सपीर‍ियंस देंगी. अगर आप बैकवॉटर का अनुभव लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर जाएं. यहां पर फ‍िल्‍म कारवां की शूटिंग हुई है.  (Image- AI)

कोवलम बीच: ये भारत के सबसे खूबसूरत सुंदर समुद्र तटों में से एक है. जहां नारियल के पेड़ और नीला पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप बीच लवर हैं तो एक बार तो आपको यहां जरूर जाना चाह‍िए.  (Image- AI)

कोवलम बीच: ये भारत के सबसे खूबसूरत सुंदर समुद्र तटों में से एक है. जहां नारियल के पेड़ और नीला पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप बीच लवर हैं तो एक बार तो आपको यहां जरूर जाना चाह‍िए.  (Image- AI)

मीसापुलिमाला ह‍िल स्‍टेशन: मीसापुलिमाला ट्रैक केरल के साथ-साथ पूरे साउथ इंडि‍या का एक छिपा हुआ खजाना है. समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मीसापुलिमाला ट्रेक इडुक्की जिले में स्थित है. यह साउथ इंडिया की दूसरी सबसे चोटी है. यहां पर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के गाने की शूटिंग हुई थी.  (Image- AI)

मीसापुलिमाला ह‍िल स्‍टेशन: मीसापुलिमाला ट्रैक केरल के साथ-साथ पूरे साउथ इंडि‍या का एक छिपा हुआ खजाना है. समुद्र तल से करीब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मीसापुलिमाला ट्रेक इडुक्की जिले में स्थित है. यह साउथ इंडिया की दूसरी सबसे चोटी है. यहां पर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस के गाने की शूटिंग हुई थी.  (Image- AI)

homelifestyle

परम सुंदरी से बाहुबली तक… केरल की 5 जगहों की खूबसूरती पर फिदा है बॉलीवुड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-tourist-spot-kerala-shooting-locations-highlighted-by-param-sundari-baaghi-baahubali-chennai-express-ws-l-9570407.html

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img