Saturday, September 27, 2025
31 C
Surat

पर्यटकों को भा रहा है आमेर महल, ये बना आकर्षण का केन्द्र, रोजाना देखने पहुंच रहे 6 हजार से अधिक सैलानी


Last Updated:

Jaipur Famous Tourist Destinations: जयपुर का आमेर महल पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनी हुई है. मानसून में बढ़े मौसम के कारण आमेर महल की रौनक और भी बढ़ गई है. यहां प्रतिदिन हजारों पर्यटक 360° सेल्फी, सेगवे राइड, बैट्री कार्ट और टेलीस्कोप का आनंद लेने आते हैं. विदेशी पर्यटक भी खासे संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. जलेब चौक और दिलाराम बाग में मनोरंजन के लिए विशेष जोन बनाए गए हैं. आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

आमेर महल

राजधानी जयपुर अभी पर्यटकों से गुलजार है. जयपुर स्थित किलो, महलों, मंदिरों, म्यूजियम और सफारी का आनंद लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. यहां सबसे अधिक पर्यटक आमेर महल और हवा महल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. आमेर महल विजिट, एलिफेंट राइडिंग और ऑडियो-वीडियो गाइड के लिए जाना जाता रहा है. इस कारण यहां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां जलेब चौक, दिलाराम बाग में एंटरटेनमेंट जोन बन गए हैं.

आमेर महल

आमेर आने वाले पर्यटक सैलानी सुबह 8 से रात 8 बजे तक जलेब चौके में 360° सेल्फी, सेगवे, बैट्री कार्ट और सुख निवास में टेलिस्कोप के जरिए आमेर महल, उसके आस-पास का एरिया, जयगढ़ तक के मनोरम दृश्य देखने का आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि अभी मानसून में सुहावने मौसम की वजह से महल-किलों की रौनक बढ़ गई है. आमेर महल में इन दिनों वीक डेज में 3 से 4 हजार, वीकेंड पर 6 से 7 हजार पर्यटक आ रहे हैं. इसमें विदेश पर्यटकों की संख्या 200 से 300 के बीच रहती है.

आमेर महल

आमेर महल में अभी दो गाड़ियों पर दिनभर सैर जलेब चौक में दो सेगवे की गाड़ियां चल रही हैं. लोग चौक में राउंड लगाते हुए विरासत की सैर के साथ मौसम का लुत्फ उठाते हैं. इसमें एक बार बुकिंग करके पूरे आमेर महल की सैर करवाई जाती है. इसको एक बार बुक करने के लिए प्रति सैलानी 200 रुपए देने होते हैं.

आमेर महल

आमेर महल में खासतौर पर 360° सेल्फी लोगों को पसंद आ रहे हैं. यहां जलेब चौक और दिलाराम बाग में दो 360° सेल्फी मशीन लगी हुई हैं. इसमें मोबाइल के जरिए मनपसंद गीत सेट कर लोग, खासकर युवा रील बना रहे हैं. इसमें देसी सैलानी से दो-तीन राउंड के 100 और विदेशी से 200 रुपए लिए जा रहे हैं. रील के हिसाब से राजस्थानी ड्रेस भी पहन सकते हैं. इसके पर्यटकों को अलग से चार्ज देना पड़ता है.

आमेर महल

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के अनुसार, अभी महल के लिए दिन में दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक 6 बैट्री कार्ट चलती हैं. विदेशी के लिए 300 और देसी पर्यटकों के लिए 150 रुपए का टिकट है. लाइट एंड साउंड शो अमिताभ बच्चन की आवाज में कई साल से चल रहा है आमेर का लाइट एंड साउंड शो बारिश में भी चलता है, लेकिन शो के दौरान बारिश आ जाए तो यह कैंसिल हो जाता है.

आमेर महल

आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक के अनुसार, आमेर महल के सुखनिवास की छत पर टेलीस्कोप लगाया है, जिससे आमेर की खूबसूरती के साथ जयगढ़ तक देख सकते हैं. इसके लिए 20 रुपए पर हैड लिया जा रहा है.  यह युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है. टेलीस्कोप से आमेर महल के अलावा आस-पास की हरियाली और महलों को भी पर्यटक निहार सकते हैं.

homelifestyle

मानसून में बढ़ी आमेर महल की रौनक, रोजाना पहुंच रहे 6 हजार से अधिक पर्यटक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rajasthan-tourist-destinations-jaipur-amber-fort-tourism-booming-with-360-selfie-segway-rides-and-telescope-views-local18-9435707.html

Hot this week

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...

Topics

darbhanga 100 year old elephant tusk durga idol

Last Updated:September 27, 2025, 18:53 ISTDurga Puja 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img