Last Updated:
जवाई बांध, पाली के पास, बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा जगह और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध स्थल है. यहां का शांत वातावरण, लेपर्ड की दहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है. पाली से 106 किमी दूर सुमेरपुर होते हुए 9 किमी की दूरी तय कर आप अपनी गाड़ी से यहां पहुंच सकते हैं, या ट्रेन के जरिए मात्र 145 रुपये में भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. जवाई डेम, पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा डेम, तीन जिलों की जीवन रेखा है और जवाई लेपर्ड सफारी इसकी रोमांचक यात्रा का हिस्सा है.
पाली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जवाई बांध, जो शायद बॉलीवुड के सितारों की भी पहली पसंद बनी हुई है, चाहे वह अक्षय कुमार हों, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ या रणबीर कपूर, इसके अलावा तमाम बॉलीवुड अभिनेता जिन्होंने यहां अपनी पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया है. यहां का शांतिपूर्ण वातावरण और लेपर्ड की दहाड़ की गूंज हर किसी का मन मोहने का काम करती है. यही वजह है कि यहां हर कोई पहुंचना चाहता है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी प्राइवेट कार, बस, रेल या अन्य वाहन से यहां पहुंच सकते हैं और दूरी कितनी है.
अगर आप पाली तक पहुंच चुके हैं तो आपको पहले पाली से 106 किलोमीटर दूर सुमेरपुर आना पड़ेगा. सुमेरपुर से जवाई बांध का केवल 9 किलोमीटर का रास्ता है, जहां आप अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं. अगर आपके पास खुद का वाहन है तो पाली से सुमेरपुर और सुमेरपुर से जवाई तक का यह रूट आपके लिए सबसे अच्छा है. इस रास्ते में आपको कई मनमोहक दृश्य दिखाई देंगे, यहां अंग्रेजों के समय का नीम कॉरिडोर भी देखने को मिलेगा, जो फोटो खींचने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
खुद की गाड़ी नहीं है तो इस तरह पहुंच सकते हैं
अगर आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है, तो आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस जगह कैसे पहुंचा जाए, पाली से यात्रा की दूरी लगभग 100-115 किलोमीटर है. आप ट्रेन के माध्यम से केवल 145 रूपए में यहां पहुंच सकते हैं और इस जगह का भरपूर आनंद ले सकते हैं. आपको बता दें कि यह जगह पर्यटन के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्ध है. जवाई बांध रेलवे स्टेशन बना हुआ है, जहां कई ट्रेनें रुकती हैं, चाहे वह अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन हो या अन्य कई ट्रेनें.
जवाई डेम और जवाई लेपर्ड मोह लेंगे आपका मन
जवाई बांध पहुंचने के बाद आप यहां जवाई लेपर्ड सफारी का आनंद ले सकते हैं और जवाई बांध का वह डेम भी देख सकते हैं, जो पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा डेम है और जिसे महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा बनवाया गया था. देखते ही देखते यह बांध तीन जिलों की जीवन रेखा बन चुका है, जहां से आज भी पानी की सप्लाई होती है. लगातार बढ़ती संख्या के अनुरूप यह बांध पाली, जालोर और सिरोही के कई गांवों की प्यास बुझाने का काम करता है. इस डेम की खूबसूरती और यहां के दृश्य आपका मन मोह लेंगे और फोटो खींचने के लिए भी यह सबसे बेहतरीन जगह है.
About the Author
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-pali-famous-jawai-bandh-for-tourist-spot-local18-ws-kl-9944403.html







