Thursday, December 11, 2025
23 C
Surat

पिकनिक के लिए बेस्ट है गुमला का शंख नदी संगम, इसकी सुंदरता के दीवाने हैं लोग


Last Updated:

गुमला का शंख नदी संगम साल के अंत में सैलनियों के आने से गुलजार हो उठा है. जिले के बेस्ट पिकनिक स्पॉट पर लोग अपनी यादगार लम्हों को ताजा करने के लिए पहुंच रहे हैं. नदी के मुहाने पर प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है.

ख़बरें फटाफट

गुमला. साल का अंतिम महीना चल रहा है और नये साल के आगमन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में दुनियाभर के पर्यटक स्थलों में लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है. पर्यटक स्थलों में लोग घूमने फिरने , पिकनिक मनाने, एंजॉय करने के लिए पहुंचने लगे हैं और इस साल के अंतिम पल को यादगार बना रहे हैं.

प्राकृतिक सुंदरता लोगों को करती है दीवाना 
ऐसे में बता दें गुमला जिले के चैनपुर और जारी प्रखंड के सीमा स्थल पर स्थित शंख नदी आपके लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट साबित हो सकता है. यह चारों ओर जंगल पहाड़ों और प्राकृतिक छटाओं से भरा पड़ा है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. नदियों की कल-कल करती धारा ,चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे ,जंगल ,पहाड़ और चट्टान क्षेत्र को आकर्षक बनाता है. वहीं यहां लावा और शंख नदी का संगम स्थल है ,जो इस पर्यटक स्थल को और भी खूबसूरत बनाता है. एक तो यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और ऊपर से 2 नदियों का संगम एवं चारों ओर शान्ति एवं शुद्ध वातावरण लोगों को आकर्षित कर रही है.

बाहरी जिलों से आ रही लोगों की भीड़ 
यहां ऐसे तो सालों भर झारखंड के विभिन्न जिलों सहित अन्य राज्यों से भी लोग घूमने, पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं और यहां के मनोरम दृश्य का आनंद उठाते हैं. गुमला जिला के चैनपुर-जारी प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित होने के कारण यहां गुमला,जशपुर, लोहरदगा, सिमडेगा, छत्तीसगढ़ आदि के अलावा विभिन्न जगह से लोग यहां आते हैं और इस प्राकृतिक व खूबसूरत पर्यटक स्थल में मजा लेते हैं.

आने-जाने के लिए आसान सुविधा 
स्थानीय सतीश सिंह ने Bharat.one को बताया कि यह जिले के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है. यहां लावा और शंख नदी का संगम देखने को मिलता है. जिससे एक अलग ही रोमांच उत्पन्न होता है. यहां आने जाने के लिए यातायात की उचित व्यवस्था है, यह चैनपुर और जारी के मुख्य पथ में स्थित है. यहां आने-जाने के लिए पर्याप्त बसें चलती है. इसलिए आप अपने निजी वाहन से भी आराम से घूमने आ सकते हैं. यह जिले में शंख नदी /शंख पुल के नाम से फेमस है. यहां का पानी बहुत ही साफ और स्वच्छ है. लोग यहां घूमने फिरने, पिकनिक मनाने के अलावा नहाने के लिए भी आते हैं. ऐसे में साल भर यहां सैलानियों का आना जाना लगा रहता है.

homelifestyle

पिकनिक के लिए बेस्ट है गुमला का शंख नदी संगम, इसकी सुंदरता के दीवाने हैं लोग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-gumla-shankh-river-confluence-best-picnic-spot-for-tourists-local18-ws-l-9951311.html

Hot this week

Topics

Palak vade ki sabji – Jharkhand News

Last Updated:December 11, 2025, 09:45 ISTPalak Vada Sabzi...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img