Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

पुष्कर के इन 5 खूबसूरत जगहों की करें सैर, बार-बार आने का करेगा मन, बेहद खास हैं ये टूरिस्ट प्लेस


Last Updated:

Rajasthan Puskar Tourist Destination: राजस्थान के अजमेर जिले में बसा पुष्कर न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक रंगों के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है.अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर शांत झील, प्राचीन मंदिरों और रंगीन बाजारों से पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव देता है. पुष्कर में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप परिवार के साथ घूमने आ सकते हैं.

पुष्कर

पुष्कर एक ऐसी नगरी है ,जहां आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. अगर आपके पास सिर्फ 1 दिन का समय है, तो यहां की ये 5 जगहें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी.

ब्रह्मा मंदिर

पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र है, क्योंकि यह भगवान ब्रह्मा को समर्पित दुनिया के कुछ प्रमुख मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने यहीं यज्ञ किया था, जिसके कारण इस स्थान की पवित्रता और बढ़ जाती है.

पुष्कर सरोवर

पुष्कर सरोवर के चारों ओर 52 घाट हैं, जिनमें से ब्रह्मा घाट, वराह घाट, और गौ घाट विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं. सुबह और शाम के समय यहां की आरती का दृश्य बेहद मनमोहक होता है, जब दीपों की रोशनी जल में प्रतिबिंबित होकर अद्भुत वातावरण बनाती है.सरोवर के किनारे बैठकर सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखना पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव होता है.

पुष्कर मार्केट

पुष्कर का मुख्य बाजार मंदिरों और सरोवर के आस-पास फैला हुआ है, जिसकी गलियां रंग-बिरंगे राजस्थानी माहौल से भरी रहती हैं. यहां आपको राजस्थानी कपड़े, बंधेज और लहरिया प्रिंट के दुपट्टे, चादरें, ऊंट की चमड़े की बनी जूतियां, आभूषण, हेंडीक्राफ्ट आइटम और सजावटी सामान बड़ी आसानी से मिल जाते हैं .

सावित्री माता मंदिर

अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो अरावली की पहाड़ियों पर स्थित सावित्री माता मंदिर की पहाड़ी पर ट्रैकिंग कर सकते हैं. पहाड़ियों से पुष्कर का खूबसूरत नजारा मन मोह लेता है. यहां अगर आप चाहते हैं तो आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा.

महाराणा प्रताप स्मारक

पुष्कर घाटी पर बना महाराणा स्मारक यहां आने वाले पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है . यहां से अजमेर की आनासागर झील का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है.

पुष्कर के प्रसिद्ध स्थल

इन पांच जगहों की सैर एक दिन में करने पर आपको पुष्कर की धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक झलक मिल जाएगी, और यकीन मानिए  यहां की यादें आपको बार-बार वापस खींच लाएंगी.

homelifestyle

पुष्कर के टॉप 5 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, जहां बार-बार जाने का करेगा मन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-pushkar-travel-guide-rajasthan-ajmer-brahma-temple-lake-markets-family-tourism-destination-local18-9511983.html

Hot this week

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img