Thursday, November 13, 2025
23 C
Surat

पूर्व मध्य रेलवे स्टेशनों पर लगा रहा है एस्केलेटर और लिफ्ट, यात्रियों का सफर होगा आसान


दरभंगा. बुजुर्गों-महिलाओं और दिव्यांगजनों की यात्रा अब थोड़ी सुगम होगी. पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदम उठाए हैं. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगायी गयी हैं. इससे वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं और दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे प्रमुख स्टेशनों पर अब तक 33 एस्केलेटर और 49 लिफ्ट लगा चुका है. विभिन्न स्टेशनों पर 35 एस्केलेटर और 34 लिफ्ट और लगाए जाने हैं.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया पटना जं. पर 06, पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर टर्मिनल, आरा, बक्सर, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, धनबाद स्टेशनों पर 02-02, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 04-04 और दरभंगा स्टेशन पर 5 एस्केलेटर सहित कुल 33 एस्केलेटर लगाए जा चुके हैं.

29 एस्केलेटर और लगेंगे
पटना जं. में 4 और हाजीपुर में 2 एस्केलेटर लगाने का काम प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त दानापुर मंडल के पटना जं., पटना साहिब दानापुर, आरा स्टेशनों पर 02-02 एस्केलेटर, धनबाद मंडल के पारसनाथ, गढ़वा रोड और डालटनगंज में 02-02 और कोडरमा में 4 एस्केलेटर, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम और पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर 02-02, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर एवं खगड़िया स्टेशनों पर 02-02 तथा समस्तीपुर मंडल के सहरसा स्टेशन 02 एवं दरभंगा स्टेशन पर 01 एस्केलेटर सहित कुल 29 एस्केलेटर और लगाए जाएंगे.

थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे
दानापुर मंडल के पटना, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र एवं बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सोनपुर मंडल के हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, नरकटियागंज, बेतिया, मधुबनी स्टेशन तथा धनबाद मंडल के धनबाद, कोडरमा एवं डालटनगंज स्टेशनों पर कुल 49 लिफ्ट लगायी जा चुकी हैं. पटना में 04, राजेंद्रनगर टर्मिनल में 01, पटना साहिब में 02, दानापुर में 04, आरा में 02, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. में 02, सासाराम में 01, अनुग्रह नारायण रोड में 01, डेहरी ऑन सोन में 02, खगड़िया में 02, रक्सौल में 02, जयनगर में 02, धनबाद में 01, कोडरमा में 02, गोमो में 02, पारसनाथ में 02 तथा सिंगरौली में 02 लिफ्ट सहित कुल 34 लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/darbhanga-east-central-railway-is-installing-escalators-and-lifts-at-stations-journey-of-elderly-disabled-and-women-passengers-will-become-easier-8400860.html

Hot this week

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

Topics

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img