Last Updated:
Udaipur Famous Pre-Wedding Shoot Destination:: शादी का सीजन शुरू होने के साथ ही कपल्स अपनी प्री-वेडिंग शूट की लोकेशन तलाशने में जुट गए हैं. झीलों की नगरी उदयपुर इस मामले में सबसे खास डेस्टिनेशन मानी जाती है. पिछोला झील का गणगौर घाट, दूधतलाई झील, सज्जनगढ़ पैलेस, बाहुबली हिल्स और सिटी पैलेस जैसी जगहें कपल्स को प्राकृतिक और रॉयल दोनों तरह का बैकग्राउंड देती हैं. यहां का हर नजारा प्री-वेडिंग शूट को खास बना देता है.

शादी का सीजन अब बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन अपनी खास यादों को कैमरे में कैद करने के लिए प्री-वेडिंग शूट की प्लानिंग में जुट जाते हैं. अगर आप भी अपनी प्री-वेडिंग शूट के लिए कोई खूबसूरत और यादगार लोकेशन तलाश रहे हैं, तो उदयपुर शहर की ये 5 जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं.

उदयपुर के दिल में बसी पिछोला झील के किनारे बना गणगौर घाट प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां का लोकेशन बेहद खूबसूरत और शांत होता है. झील के किनारे की ये जगह खासकर सुबह और शाम के समय बेहद आकर्षक नज़र आती है. खास बात ये है कि यहां प्री-वेडिंग शूट के लिए किसी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता. ऐतिहासिक और नेचुरल व्यू दोनों का कॉम्बिनेशन इस जगह को और खास बना देता है.

दूधतलाई झील भी एक सुंदर और शांत जगह है. यहां पुराने गोखड़े, झील का किनारा और आसपास की हरियाली एक खूबसूरत बैकग्राउंड देती है. कपल्स यहां आकर अपने प्यार को एक खूबसूरत फ्रेम में सजा सकते हैं. खासकर मॉर्निंग और गोल्डन आवर में यहां की फोटोज शानदार आती.

अगर आप पहाड़ों की ऊंचाई से शहर को देखना चाहते हैं और अपने शूट में एक रॉयल टच भी चाहते हैं, तो सज्जनगढ़ पैलेस बेस्ट ऑप्शन है. ये महल पहाड़ी पर बना हुआ है, जिससे पूरे उदयपुर शहर का नज़ारा दिखता है. यहां सूर्यास्त के समय का दृश्य बेहद खूबसूरत होता है. यहां शूट के लिए परमिशन और फीस की ज़रूरत होती है.

प्राकृतिक नज़ारों के बीच कुछ हटके शूट करना है, तो बाहुबली हिल्स जाएं. हाल के सालों में यह जगह युवाओं में काफी फेमस हुई है. यहां की ऊंची पहाड़ियां और झील के व्यू के साथ मिलकर एक रोमांटिक माहौल बनता है, जो प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट है.

उदयपुर का सिटी पैलेस सिर्फ एक टूरिस्ट प्लेस नहीं, बल्कि एक रॉयल डेस्टिनेशन भी है. अगर आप अपने शूट को रॉयल टच देना चाहते हैं तो ये जगह सबसे सही है. पुराने महलों की आभा, राजसी दरवाजे और झरोखे आपके शूट को शाही बना देते हैं. यहां भी शूटिंग के लिए अलग से परमिशन लेनी होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-five-pre-wedding-shoot-locations-in-udaipur-lake-city-romantic-places-local18-9719957.html