Monday, October 27, 2025
24 C
Surat

प्लान कर रहे हैं PTR का ट्रिप ? ये जगहें जरूर देखें, वरना अधूरी रह जाएगा मस्ती का सफर – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Pilibhit Tiger Reserve Tourism Season : 1 नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 2025-26 शुरू होने वाला है.अगर आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने जा रहे हैं, तो घने जंगलों के बीच स्थित सप्त सरोवर को भूलकर भी मिस न करें। इसकी खूबसूरती आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी.

पीलीभीत. विश्व प्रसिद्ध पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. गौरतलब है कि पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के पर्यटन सत्र 1 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस पर्यटन सत्र से मैनेजमेंट के लिहाज़ से उत्तर प्रदेश के सभी टाइगर रिज़र्व में साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे में यहां आने के इच्छुक लोगों के प्लानिंग करना भी शुरू कर दी है. PTR में आपको जंगल की सैर का लुत्फ तो मिलेगा ही मगर साल के घने जंगलों के बीच छिपा एक स्पॉट ऐसा भी है जो आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा.

आपको बात दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल को 5 रेंज में बांटा गया है. इन 5 रेंज में पर्यटन के लिहाज से महोफ और बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंज में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्त सरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित हैं. वन्यजीवों का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित है. टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इन दोनों रेंजों में पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है. अगर सप्त सरोवर की बात करें तो यह PTR के सफारी रूट पर स्थित सबसे खूबसूरत स्पॉट में से एक है.

सप्त सरोवर में बनाए गए थे हट्स
सप्त सरोवर का निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था. पर्यटकों में इसकी दीवानगी को देखते सप्त सरोवर को विकसित और संरक्षित करने के लिहाज से बीते वर्ष यहां हट्स का निर्माण किया गया था. वन विभाग की ओर से इन हट्स को रोजगार की दृष्टि से गांव की समिति को सौंप दिया गया है. पर्यटक यहां पहुंचने के लिए बाईफर्केशन प्वाइंट से शारदा सागर डैम मार्ग पर खारजा नहर के पुल पर स्थित एंट्री गेट से अपने निजी वाहन से ही प्रवेश कर सकते हैं. इस टूरिस्ट स्पॉट की सैर के लिए सैलानियों को महज 10 रुपए का शुल्क अदा करना होगा.

चुका बीच रहता है हाउसफुल
दरअसल 1 नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 2025-26 शुरू होने वाला है. बीते कुछ सालों में बढ़ती पर्यटकों की संख्या ने पिछले सभी रिकॉर्डतोड़ दिए हैं. पीलीभीत आने वाले सैलानी कई महीने पहले ही एडवांस में बुकिंग रखते हैं. चूका बीच की बात की जाए तो यह कई महीनों तक एडवांस में ही बुक रहता है. कई बार यहां ठहरने की इच्छा रखने वाले सैलानियों को निराश होकर ही लौटना पड़ता है. लेकिन अब जंगल के बीच कैंपिंग का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए एक राहत भरी ख़बर है. पीलीभीत टाइगर रिज़र्व की सैर पर आने वाले सैलानी टाइगर रिज़र्व की बाराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी ठहर सकेंगे.

authorimg

mritunjay baghel

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्लान कर रहे हैं PTR का ट्रिप ? ये जगहें जरूर देखें, वरना अधूरी रह जाएगा…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-pilibhit-tiger-reserve-tourism-season-best-time-and-cost-to-visit-sapt-sarovar-local18-9783839.html

Hot this week

Topics

Saharsa Chhath Ghat Hindu Muslim unity sets example of humanity

Last Updated:October 27, 2025, 22:45 ISTChhath Puja 2025:...

Chhath Puja faith lights up Yamuna banks at Delhi ghats

Last Updated:October 27, 2025, 21:31 ISTChhath Puja Delhi:...

Samastipur Chhath Puja devotees offered Arghya to setting Sun

Last Updated:October 27, 2025, 19:14 ISTSamastipur Chhath Puja:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img