Home Travel फालना स्टेशन से यात्रा कर रहे यात्री ध्यान दें, निर्धारित समय से...

फालना स्टेशन से यात्रा कर रहे यात्री ध्यान दें, निर्धारित समय से देर से पहुंचेगी 3 ट्रेन, नोट करें टाइम

0


पाली. अगर आप पाली जिले में आने वाले फालना स्टेशन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है. यहां भी रेलवे अंडरब्रिज बनवा रहा है. निर्माण काम जारी होने के कारण इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं.

अलवर-रेवाड़ी रेल खण्ड के बीच समपार फाटक संख्या 61 पर रेलवे अंडरब्रिज बनवा रहा है. निर्माण कार्य जारी रहने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. आरयूबी निर्माण कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली तीन ट्रेन प्रभावित रहेंगी. ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी. रेलवे यात्रियों को समय पर जानकारी दे रहा है ताकि उन्हें परेशानी न हो. मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया फाटक संख्या 61 पर आरयूबी निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे कुछ दिन के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

जानिए नया शेड्यूल
1. गाड़ी संख्या 09408, दिल्ली सराय-भुज रेल सेवा बुधवार 26 जून को दिल्ली सराय से रवाना होगी. ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 1 घंटे 5 मिनट देरी से पहुंचेगी

2. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन बुधवार 26 जून को दिल्ली से प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट देर से आएगी

3. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन गुरुवार 27 जून को दिल्ली से रवाना होगी. ये रेल सेवा रेवाड़ी स्टेशन पर  20 मिनट देरी से पहुंचेगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/pali-passengers-traveling-from-falna-station-please-note-3-trains-will-arrive-late-than-the-scheduled-time-8432584.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version