जोधपुर. शहर इन दिनों पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार है. दीपोत्सव के अवसर पर जहां बाजारों में रौनक है, वहीं शहर के पर्यटन स्थलों पर भी देसी और विदेशी सैलानियों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है. मेहरानगढ़ की ऊंची प्राचीरों से लेकर उम्मेद भवन की शाही खूबसूरती और मंडोर उद्यान के ऐतिहासिक सौंदर्य को निहारने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक सनसिटी पहुंचे हैं. मेहरानगढ़, मंडोर और अन्य स्थानों से मिले आंकड़ों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में करीब एक लाख देसी पर्यटकों ने जोधपुर का भ्रमण किया है. वहीं विदेशी सैलानियों की संख्या लगभग 15 हजार दर्ज की गई है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/travel-jodhpur-tourism-blue-city-mehrangarh-umaid-bhawan-viral-tourist-point-travel-news-local18-ws-kl-9790662.html








