Last Updated:
फ्लाइट में पावर बैंक या पोर्टेबल चार्जर हैंड बैग में रख सकते हैं, लेकिन इस्तेमाल करना मना है. क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है? इसके पीछे क्या है कारण, ये जानने की कोशिश की है? जानिए, पावर बैंक, पोर्टेबल चार्जर पास में रखने के बाद भी क्यों नहीं कर सकते हैं उपयोग?

फ्लाइट में पावर बैंक, पोर्टेबल चार्जर क्यों नहीं कर सकते इस्तेमाल?
इंडियनएक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, ये कॉम्पैक्ट डिवाइस एलेक्ट्रिकल एनर्जी को स्टोर करने और उसे मोबाइल डिवाइस में स्थानांतरित करने के लिए बनाए गए हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आप बैंक में पैसे जमा करते हैं और निकलाते हैं.
इंडियनएक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर पावर बैंक लिथियम-आयन (Li-ion) या लिथियम-पॉलिमर (Li-Po) सेल का उपयोग करते हैं. एक लिथियम-आयन बैटरी लिथियम आयनों का उपयोग करके ऊर्जा को संग्रहीत और रिलीज करती है. इसके तीन मुख्य भाग होते हैं – ऋणात्मक पक्ष (Anode), धनात्मक पक्ष (Cathode) और इलेक्ट्रोलाइट (एक तरल या जेल जो आयनों को संचलन में मदद करता है).
जब विमान 35,000 फीट पर उड़ रहा होता है तो केबिन में ज़मीन की तुलना में वायुदाब कम होता है. ऐसे में गैसें कम दबाव में अधिक फैल सकती हैं. इससे इनका आवरण (casing) फट सकता है और विमान के अंदर विस्फोट हो सकता है. एक मामूली सी आंतरिक शॉर्ट-सर्किट भी इन परिस्थितियों में विस्फोट का रूप ले सकता है. यही कारण है कि फ्लाइट अटेंडेंट उड़ान के दौरान पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करने से मना करते हैं.
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ…और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-in-flight-you-can-carry-power-banks-portable-chargers-in-hand-bags-but-charging-them-is-strictly-prohibited-what-is-the-reason-know-here-in-hindi-ws-kl-9641463.html