Sunday, September 21, 2025
25.6 C
Surat

बच्चों संग आगरा घूमने का है प्लान…ताजमहल के अलावा इन जगहों पर जरूर जाएं, शानदार होगी ट्रिप


Last Updated:

Agra Tourist Places: आगरा का महताब बाग़ अपनी हरियाली के लिए मशहूर है. चारों तरफ हरे भरे पेड़ पौधों के बिच शुद्ध वातावरण माहौल को खुशनुमा बनाता है. महताब बाग़ से ताजमहल बिल्कुल साफ दिखाई देता है. कई पर्यटक यहां से फोटो शूट कराते है. यहां से ताजमहल यमुना किनारे बेहद सुंदर दिखाई देता है. कई लोग यहां शादी से पहले प्री वैडिंग शूट कराने के लिए आते हैं. ताज महल के कारण यहां ड्रोन वर्जित है. लेकिन लोग कैमरे आदि से फोटो शूट करा सकते है. देशी पर्यटक तो यहां आते ही है साथ में विदेशी लोग भी यहां से ताज़ महल को निहारने आते है.

मेहताब बाग़ आगरा का प्राकृतिक बाग़ है

महताब बाग़ को चांदनी बाग़ के नाम से भी जाना जाता है. महताब बाग़ वर्तमान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है. यहां रंग बिरंगे फुल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते है. कई लोग शादी ब्याह के रिश्ते के लिए भी लड़का और लड़की को दिखाने के लिए भी इस स्थान को इस्तेमाल करते है. यहां की शांति और शुद्ध वातावरण लोगों को अपनी और खींचता है.

सेल्फी पॉइंट को आई लव आगरा भी कहते है

आगरा का सेल्फी पॉइंट को आई लव आगरा भी कहते है. यह आगरा फतेहाबाद रोड पर स्थित है. शाम के समय यहां लोग घूमने के लिए आते है. यहां सेल्फी पॉइंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जिससे यहां आने वाले लोग अपने मोबाइल में सेल्फी ले सकें. यहां खाने पीने के कई स्टॉल मौजूद है. सेल्फी पॉइंट पर सभी तरह का खाना उपलब्ध है. यहां चाइनीज, साउथ, इंडियन सहित सभी प्रकार का स्वादिष्ट व्यंजन मिलता है. 

चौपाटी अपनी सुंदरता से लोगों को कर रही है आकर्षित

आगरा शहर में आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) द्वारा चौपाटी बनाई गई है. आगरा शहर में बनी यह चौपाटी बेहद सुंदर और घूमने के लिए सबसे बेस्ट स्थान है. यह चौपाटी ताजनगरी फेस 2 बसई के पास है. यहां खाने पीने की कई व्यवस्था है. फैमली के साथ चौपाटी सबसे बेहतर जगह मानी जाती है. यहां भी सेल्फी पॉइंट की तरह शाम के समय नाच गाना होता है. जिससे लोगों का मनोरंजन होता है. छोटे बच्चों के लिए यहां कई तरह के झूले भी है. जहां छोटे बच्चे आराम से खेल सकते है. चौपाटी में लोगों को सेल्फी लेने के लिए कई बेहतरीन जगहों को बनाया गया है. यह चौपाटी ADA के अधीन है. गेट पर टिकट लेने के बाद अंदर प्रवेश दिया जाता है. यहां आने वाले लोगों को गाड़ी आदि ख़डी करने के लिए भी उचित व्यवस्था है.

आगरा का फेमस मॉल में मिलता है सबकुछ

आगरा के सिकंदरा स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प के पास क्रॉसरोड़ मॉल अपनी सुंदरता से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस मॉल ने कई बड़े बड़े रेस्टोरेंट ओर शोरूम है. कई तरह के ब्रांड के कपडे उचित दामों में मिलते है. खाने पीने के लिए यहां एक से बेहतर एक रेस्टोरेंट है. क्रॉस रोड मॉल में वन प्लस और सैमसंग मोबाइल के सर्विस सेंटर भी मौजूद है. बताया गया है कि जल्द यहां एक मिनी सिनेमा घर भी बनाया जायेगा. सिनेमा घर बनते ही और भी ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी. 

ताज नेचर पार्क में बोटिंग की है सुविधा

आगरा का ताज़ नेचर पार्क अपनी सुंदरता का प्रतीक है. आगरा आने वाले पर्यटक ताज नेचर पार्क में घूमने जाते है. बोटिंग कर लोग मनोरंजन करते है. यह ताज नेचर पार्क ताजमहल के ईस्ट गेट के पास, ताजगंज क्षेत्र में बना हुआ है. यहां चारों तरह हरियाली है. यहां एक नदी है. जिसमें पर्यटक अपने साथियों के साथ बोटिंग करते है. कुछ पैसे देकर टिकट खरीदकर लोग यहां प्रवेश कर सकते है. ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक ताज नेचर पार्क जरूर जाते है. यहां की सुंदरता लोगों को बेहद पसंद आती है. विदेशी पर्यटक यहां की प्राकृतिक चीजों को देखकर बहुत ख़ुश होते है. यह पार्क ताजमहल से कुछ ही कदमो की दुरी पर है. इसी वजह से लोग आसानी से पहुंच जाते है. अगर आप भी आगरा आने का प्लान बना रहे है तो इस ताज नेचर पार्क में जरूर जाये, जहां आपको भारत के कई पुराने ऐसे पेड़ भी मिल जाएंगे जो हर जगह अब उपलब्ध नहीं है..

homeuttar-pradesh

बच्चों संग आगरा घूमने का है प्लान…ताजमहल के अलावा इन जगहों पर जरूर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/agra-planning-to-travel-with-children-then-apart-from-taj-mahal-definitely-visit-these-places-in-agra-local18-9648536.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img