Home Travel बजट ट्रैवल टिप्स: ऑफ सीजन चुनें, लोकल ट्रांसपोर्ट का मजा लें

बजट ट्रैवल टिप्स: ऑफ सीजन चुनें, लोकल ट्रांसपोर्ट का मजा लें

0


Last Updated:

घूमने में जो मजा है, वह किसी दूसरी चीज में नहीं है. घूमने से नई-नई जानकारी हासिल होती है. नए कल्चर और भाषा को जानने का मौका मिलता है. नए दोस्त बनते हैं और नई-नई डिशेज खाने को मिलती है. लेकिन अगर आप इस समर वेकेश…और पढ़ें

घूमने का मन है, बजट ज्यादा नहीं तो इन हैक्स को अपनाकर करें स्मार्ट ट्रैवलिंग

भारत में मार्च, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और सितंबर को ऑफ सीजन माना जाता है (Image-Canva)

How to travel on a budget: मई में समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे. ऐसे में कई लोग घूमने की प्लानिंग में अभी से जुट गए होंगे. लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप सस्ते में कई दिनों तक घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो पीक सीजन से बचें. समर वेकेशन पीक सीजन होता है जिसमें ट्रैवलिंग महंगी पड़ती है. कैसे करें कम बजट में अच्छे से सैर-सपाटा, इसके लिए इन टिप्स को अपनाएं. 

ऑफ सीजन को चुनें
ट्रैवलिंग करने के लिए हमेशा ऑफ सीजन को चुनें. यानी जब लॉन्ग वीकेंड, त्योहार या स्कूलों की छुट्टी ना हो. दरअसल पीक सीजन में ट्रैवल करने पर हर चीज के दाम बढ़ जाते हैं. जबकि ऑफ सीजन में बस और फ्लाइट के टिकट सस्ते में मिल जाते हैं. होटल के दाम भी कम होते हैं. टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर भीड़ भी नहीं होती. ऐसे में ट्रैवलिंग सस्ते में हो जाती है. 

3 महीने पहले करा लें बुकिंग
अगर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बुकिंग 3 महीने पहले ही करा लें. तुरंत की गई बुकिंग का दाम ज्यादा महंगा होता है. जैसे अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं और अगर कुछ दिन पहले ही बुक करें जो हजारों रुपए टिकट पर बढ़ जाते हैं. जबकि 3 महीने पहले कराई गई बुकिंग बेहद कम दामों में हो जाती है. कोशिश करें की फ्लाइट मंगलवार या बुधवार को बुक करें. वीकेंड पर फ्लाइट के दाम बढ़ जाते हैं. 

लोकल ट्रांसपोर्ट का लें मजा
नई जगह को समझना है तो लोकल ट्रांसपोर्ट का मजा लें. इससे आप उस शहर को और लोगों को नजदीक से समझ पाएंगे. जबकि अगर आप प्राइवेट टैक्सी लेते हैं तो वह आपको महंगी तो पड़ेगी ही लेकिन आप शहर को भी नहीं समझ पाएंगे. अगर बजट में घूमना है तो टूरिस्ट नहीं बल्कि ट्रैवलर बनें. हो सके तो पैदल ही शहर को घूमने के निकल पड़ें. 

होस्टल या बजट होटल करें बुक
अगर आप सोलो ट्रैवलिंग पसंद करते हैं तो होस्टल को बुक करें. इसमें आपको कई लोगों के साथ रूम शेयर करना पड़ेगा लेकिन इससे आपके नए दोस्त बन सकते हैं. होस्टल होटल से बेहद सस्ते पड़ते हैं. यहां रूम के हिसाब से नहीं, बल्कि बेड के हिसाब से रेट तय होते हैं. इसके अलावा आप वॉलंटियर भी बन सकते हैं. ऐसे कई होस्टल हैं जहां आपको पैसे नहीं देने पड़ते लेकिन उसके बदले आपसे क्लीनिंग, गार्डनिंग या दूसरे काम करवाए जा सकते हैं. यह काम कुछ घंटे के लिए होते हैं. इसके बदले रहना और खाना मुफ्त मिलता है. वहीं अगर आप ग्रुप में या फैमिली के साथ घूमने निकल रहे हैं तो बजट होटल ही बुक करें. यह भी सस्ता पड़ता है. 

लोकल खाना खाएं या खुद कुक करें
घूमने के दौरान पैसों की बचत करनी है तो महंगे रेस्टोरेंट में खाना ना खाएं बल्कि सड़कों पर बिकने वाले लोकल खाने को ट्राई करें. यह पॉकेट फ्रेंडली के साथ टेस्टी भी होते हैं. इसके अलावा आप ऐसे होटल या होस्टल को बुक कर सकते हैं जहां किचन हो. वहां आप खुद भी कुकिंग कर सकते हैं. इससे भी पैसे बचते हैं. 

homelifestyle

घूमने का मन है, बजट ज्यादा नहीं तो इन हैक्स को अपनाकर करें स्मार्ट ट्रैवलिंग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-plan-a-trip-in-low-budget-why-you-should-choose-off-season-try-these-hacks-for-cheap-travelling-9124660.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version