Last Updated:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में टूरिज्म सेक्टर के लिए 50 टूरिस्ट साइट्स के विकास और मुद्रा लोन के तहत होमस्टे को बढ़ावा देने की घोषणा की है, जिससे स्थानीय निवासियों की आय बढ़ेगी.

बजट में टूरिस्टों के होमस्टे को लेकर मुद्रा लोन का भी जिक्र किया गया है.
हाइलाइट्स
- 50 नई टूरिस्ट साइट्स का विकास होगा.
- होमस्टे के लिए मुद्रा लोन की घोषणा की गई.
- भगवान बुद्ध से संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Budget 2025: कोई भी इंसान ट्रैवल के लिए तब ही निकलता है जब उसे अच्छी ट्रैवल और स्टे फैसिलिटी मिले. अच्छे होटल्स की खोज से आम आदमी का बजट भी गड़बड़ हो जाता है, लेकिन जरूरी नहीं कि आप होटल ही ढूंढे आप अब होमस्टे का भी अनुभव पा सकेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज देश का बजट पेश किया है. जिसमें, टूरिज्म सेक्टर के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है. एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को साथ 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन साइट के निर्माण पर भी ध्यान दिया गया है. इसके अलावा उन जगहों पर फोकस किया गया है, जहां भगवान बुद्ध का समय बीता था. साथ ही टूरिस्टों के होमस्टे को लेकर मुद्रा लोन का भी जिक्र किया गया है. होमस्टे का बिजनेस बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुद्रा लोन की घोषणा की है,
टूरिज्म में होमस्टे का मतलब है पर्यटकों को घर जैसी ठहरने की सुविधा देना ताकि वे स्थानीय संस्कृति, शहर और गांव के बारे में जान सकें. सरकार ने होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान करने की घोषणा की है. इससे स्थानीय निवासियों को अपने घरों को होमस्टे में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और पर्यटकों को किफायती और सांस्कृतिक रूप से बेहतरीन आवास की सुविधा मिलेगी.
बजट 2025 में टूरिज्म सेक्टर पर क्या हुआ?
टूरिज्म सेक्टर के लिए अच्छी खबर
50 टूरिस्ट साइट का विकास
सरकार ने राज्यों के साथ साझेदारी में देश के टॉप 50 टूरिस्ट साइटों के विकास की योजना बनाई है. इसके अलावा बजट में भगवान बुद्ध के जीवन और समय से संबंधित स्थलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है. इन स्थलों का विकास और प्रचार-प्रसार करके बौद्ध धर्म को मानने वाले और इतिहास प्रेमियों को आकर्षित किया जाएगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी.
Delhi,Delhi,Delhi
February 01, 2025, 13:49 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-budget-2025-boost-for-tourism-currency-loan-for-50-new-sites-and-homestays-9000670.html