Home Travel बरेली से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए 40 नई बस सेवाएं...

बरेली से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए 40 नई बस सेवाएं शुरू.

0


Agency:Local18

Last Updated:

बरेली से उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों के लिए उत्तरप्रदेश परिवहन ने 40 बसों का संचालन शुरू किया है. हर 15 मिनट में बसें उपलब्ध हैं, जिससे यात्रा सुलभ हो सके.

X

नाथनगर बरेली के पुराने रोडवेज

हाइलाइट्स

  • बरेली से उत्तराखंड के लिए 40 बसें शुरू की गईं.
  • हर 15 मिनट में बरेली से उत्तराखंड के लिए बसें.
  • हल्द्वानी से उत्तराखंड के विभिन्न स्थलों के लिए बसें.

बरेली: उत्तराखंड का प्रवेश द्वार कहा जाता है क्योंकि यहां से बहुत से लोग उत्तराखंड घूमने जाते हैं. पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन ने बसों और दूसरी गाड़ियों की अच्छी व्यवस्था की है. इससे लोगों को आराम से सफर करने में मदद मिलती है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने हल्द्वानी के लिए 40 बसें शुरू की हैं. हल्द्वानी से कैंची धाम, मुक्तेश्वर, जागेश्वर, नैनीताल, भीमताल, रुद्रपुर और हरिद्वार के लिए भी बसें चलती हैं.

कितनी बसों की सुविधाएं उपलब्ध हैं 
इसके अलावा, उत्तराखंड के लिए हर रोज 20-25 बसें चलती हैं ताकि यात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. लोगों की सुविधा के लिए हर 15 मिनट में बस सेवा उपलब्ध है. इस काम में उत्तराखंड परिवहन विभाग भी पूरा सहयोग करता है.

पर्यटकों को सुलभ यात्रा के लिए सुविधाएं मिलेंगी
बरेली रोडवेज के सहायक लेखाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बरेली से बहुत से पर्यटक उत्तराखंड जाते हैं. उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए शहर के हर इलाके से 40 बसें चलाई जा रही हैं. कुछ बसें तो रोजाना बरेली से उत्तराखंड के लिए चलती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए हर 15 मिनट में बसें मिल जाती हैं.

homeuttar-pradesh

उत्तराखंड घूमना चाहते है तो जाएं बरेली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/bareilly-if-you-want-to-go-to-visit-uttarakhand-take-buses-every-15-minutes-from-the-old-roadways-of-nathnagar-bareilly-a-large-number-of-tourists-go-to-uttarakhand-from-bareilly-via-haldwani-local18-ws-d-9021150.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version