Thursday, October 30, 2025
24 C
Surat

बरेली से मात्र 200 किमी की दूरी पर है ये 5 खूबसूरत ठिकाने, जहां कम खर्च में मिलेंगे पहाड़, शांति और सुकून


Last Updated:

Places to visit near Bareilly: बरेली शहर को उत्तराखंड का “गेटवे ऑफ उत्तराखंड” कहा जाता है. ठंड का मौसम आते ही जब पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है, तो यह समय होता है परिवार या दोस्तों के साथ किसी शांत और सुकूनभरी जगह घूम आने का. अगर आपका बजट कम है. लेकिन मन पहाड़ों की वादियों में खो जाने का है, तो बरेली से 200 किलोमीटर के दायरे में उत्तराखंड के ये 5 शहर आपके लिए परफेक्ट हैं. न ज्यादा खर्च, न लंबा सफर- बस मज़ा, सुकून और प्रकृति की गोद.

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़- उत्तराखंड की रानीः टनकपुर से आगे बढ़ते हुए आप पिथौरागढ़ पहुंच सकते हैं, जिसे “उत्तराखंड की रानी” कहा जाता है. बरेली से इसकी दूरी लगभग 260–280 किलोमीटर है. सड़क मार्ग से लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है. आप बरेली से टनकपुर तक ट्रेन लेकर फिर टैक्सी से पिथौरागढ़ जा सकते हैं, जो किफायती विकल्प है। यहां की घाटियां, झरने और पहाड़ी दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. सर्दियों में यहां हल्की बर्फबारी देखने को मिलती है, जो आपकी यात्रा को और यादगार बना देती है.

Mukteshwar Uttarakhand.

मुक्तेश्वर- शांत पहाड़ियों का अनुभवः बरेली से करीब 160–170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर, नैनीताल जिले की एक शांत और सुंदर जगह है. यहां पहुंचने में लगभग 5–6 घंटे का समय लगता है. नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जहां से आप साझा टैक्सी लेकर मुक्तेश्वर पहुंच सकते हैं. यहां ₹341 रुपये से शुरू होने वाले बजट होटल मिल जाते हैं. सेब के बागान, नीला आसमान और देवदार के जंगल इसे सर्दियों की सैर के लिए बेहतरीन बनाते हैं.

kainchi Dham Uttrakhand.

कैंची धाम- आध्यात्म और प्रकृति का संगमः बरेली से करीब 145 किलोमीटर दूर स्थित कैंची धाम उन लोगों के लिए उत्तम स्थान है, जो प्रकृति के बीच शांति की तलाश में हैं. यहां के नीम करोली बाबा आश्रम में हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं. बरेली से काठगोदाम या हल्द्वानी तक बस या ट्रेन लेकर आप आसानी से पहुंच सकते हैं. कैंची धाम के आस-पास ₹1200 से ₹2200 रुपये प्रति रात के बजट होमस्टे और गेस्टहाउस उपलब्ध हैं. यहां की ठंडी हवा और आध्यात्मिक माहौल आपका मन मोह लेंगे.

kasar Devi Uttrakhand.

बरेली और कसार देवी के बीच सड़क मार्ग से दूरी लगभग 190-196 किलोमीटर है.बरेली से काठगोदाम तक ट्रेन लें.काठगोदाम से कसार देवी तक टैक्सी लें.यह सबसे तेज़ विकल्प है. और इसमें लगभग 3 घंटे 45 मिनट का समय लगता है.इसका अनुमानित किराया जिसमें करीब ₹1,400 से ₹2,700 का खर्च आ सकता है.सड़क किनारे खाने-पीने का सामान स्ट्रीट फूड ₹50 से ₹80 में एक अच्छा भोजन मिल सकता है.कैफे और रेस्टोरेंट कुछ कैफे और रेस्टोरेंट भी हैं जहाँ आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं.

Nainital Uttrakhand.

नैनीताल- झीलों का शहर और हर मौसम का आकर्षणः बरेली से सबसे लोकप्रिय और नजदीकी हिल स्टेशन है नैनीताल, जो लगभग 100 से 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आप सिर्फ 3 से 4 घंटे में पहुँच सकते हैं. बरेली से नैनीताल के लिए बसें और टैक्सियां दोनों विकल्प मौजूद हैं। टैक्सी का किराया ₹1800 से ₹3000 के बीच रहता है. झीलों के किनारे घूमना, नाव की सवारी, मॉल रोड पर खरीदारी और ठंडी वादियों में गरमा-गरम चाय. यह सब कुछ नैनीताल को सर्दियों का परफेक्ट गेटवे बनाते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

बरेली से मात्र 200 किमी की दूरी पर है ये 5 खूबसूरत ठिकाने, नोट कर लें लोकेशन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/bareilly-these-five-beautiful-destinations-are-just-200-km-from-bareilly-local18-9791389.html

Hot this week

देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह और शुभ कार्यों की शुरुआत.

देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता...

Topics

देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह और शुभ कार्यों की शुरुआत.

देवउठनी एकादशी, जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता...

Devuthani Ekadashi Baidyanath Mandir priest reveals remedies

Last Updated:October 30, 2025, 18:05 ISTDevuthani Ekadashi 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img