Last Updated:
भारत में मंदिरों को पूजा और चमत्कारों का घर माना जाता है. ये स्थान आध्यात्मिक शांति और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं, जिससे लोगों का विश्वास मजबूत होता है. एक ऐसा मंदिर है, जहां प्राकृतिक रूप से बहने वाले जल को दिव…और पढ़ें

इस मंदिर का पानी है अद्भुत.
हाइलाइट्स
- भारतीय मंदिर आस्था और चमत्कारों के घर माने जाते हैं.
- मंदिरों में मानसिक और शारीरिक शांति मिलती है.
- मंदिरों में चमत्कारी घटनाएं लोगों का विश्वास बढ़ाती हैं.
भारत में कई मंदिरों को उनकी चमत्कारी शक्तियों और दिव्य ऊर्जा के लिए जाना जाता है, जहां का जल औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है और कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है. ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित “पाताल भुवनेश्वर मंदिर” है, जो एक रहस्यमयी गुफा मंदिर है. इस मंदिर में प्राकृतिक रूप से बहने वाले जल को दिव्य और औषधीय माना जाता है, जिसे पीने और इससे स्नान करने से कई शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलने की मान्यता है.
कहा जाता है कि इस जल की धारा कैलाश पर्वत से आती है और इसमें विशेष खनिज तत्व होते हैं, जो इसे औषधीय गुणों से भरपूर बनाते हैं. श्रद्धालु इस जल को अपने साथ घर भी ले जाते हैं और इसे नियमित रूप से पीकर विभिन्न रोगों से छुटकारा पाने की आशा करते हैं. इसी प्रकार, भारत में और भी कई ऐसे मंदिर हैं, जहां का जल चमत्कारी माना जाता है. हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज में बहने वाला गंगाजल अपनी शुद्धता और औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है, जिसे कई लोग पवित्र मानते हैं और इसका सेवन स्वास्थ्य लाभ के लिए करते हैं.
राजस्थान के पुष्कर सरोवर का जल त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने के लिए जाना जाता है, वहीं झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम के शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल भी श्रद्धालुओं द्वारा विशेष रूप से घर ले जाया जाता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इन स्थानों के जल में प्राकृतिक खनिज और शुद्धता हो सकती है, जो शरीर के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन इन जल स्रोतों से जुड़ी चमत्कारी मान्यताएं मुख्य रूप से श्रद्धा और विश्वास पर आधारित हैं. धार्मिक दृष्टि से यह माना जाता है कि इन मंदिरों का जल ईश्वरीय आशीर्वाद का प्रतीक होता है, जो आत्मिक और मानसिक शांति प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति रोगमुक्त महसूस करता है.
हालांकि, वैज्ञानिक रूप से इन जल स्रोतों के स्वास्थ्य लाभों की पुष्टि आवश्यक है, लेकिन लाखों श्रद्धालु हर वर्ष इन मंदिरों की यात्रा कर इस जल का सेवन करते हैं और इसे अपने स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि के लिए लाभकारी मानते हैं. भारतीय संस्कृति में जल को सदैव एक जीवनदायी तत्व माना गया है और जब यह किसी पवित्र स्थल से जुड़ा हो, तो उसकी महत्ता और बढ़ जाती है. यही कारण है कि भारत के विभिन्न मंदिरों में जल को न केवल धार्मिक बल्कि औषधीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है.
March 10, 2025, 19:10 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/patal-bhuvaneshwar-temple-water-medicinal-and-miraculous-this-water-cures-illnesses-know-the-locatio-9091298.html