Sunday, November 23, 2025
29 C
Surat

बहुत खूबसूरत है रूस का कज़ान शहर, अनोखे वास्तुकला के लिए है फेमस, यहां आएं तो जरूर घूमें इन 5 कमाल की जगहों पर


Kazan Tourism: वोल्गा और कज़ानका नदी के संगम पर बसा शहर कज़ान, तातारस्तान गणराज्य की राजधानी है. इसे रूस के सांस्कृतिक संगम वाले शहर के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर में रूसी ईसाई और तातार मुस्लिम लोग दोनों बड़ी संख में बसे हैं. यही वजह है कि यहां की वास्तुकला में इस्लामी और रूसी प्रभावों का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है. बता दें कि यह शहर कज़ान क्रेमलिन के लिए  प्रसिद्ध है, जिसे यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. रूस का यह ऐतिहासिक-सांस्कृतिक शहर, टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है और यहां देखने के लिए कई खूबसूरत जगहें भी हैं. यही नहीं, यहां का खानपान और मेहमाननवाजी भी दुनियाभर में मशहूर है. तो आइए जानते हैं यहां की 5 फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में, जहां सैलानियों को जरूर जाना चाहिए.

कज़ान की फेमस घूमने वाली जगहें-

कज़ान क्रेमलिन: शहर के बीचोंबीच मौजूद कज़ान क्रेमलिन, कज़ान का सबसे जाना-माना स्थल है जो UNESCO विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. यह एक किला है, जिसके स्ट्रक्चर में मस्जिद और इसाई धार्मिक स्थलों का संगम देखने को मिलता है. यहां का एनेलिन कैथेड्रल और सियुयुमबिके टॉवर सैलानियों के बीच खास हैं, जो इस्लामी और रूसी वास्तुकला का अद्भुत मिश्रण है.

कुल शरिफ मस्जिद: कज़ान क्रेमलिन के अंदर स्थित यह मस्जिद, रूस की सबसे बड़ी मस्जिद के रूप में जानी जाती है. इसका अद्भुत इस्लामी वास्तुकला और इतिहास सैलानियों को काफी आकर्षित करता है. 16वीं शताब्दी की इस मस्जिद को 2005 में पुनर्निर्मित किया गया था. सुंदर मीनारें और नीले गुंबद वाली यह मस्जिद वाकई काफी खूबसूरत है, जिसमें इस्लामिक म्यूजियम भी मौजूद है.

बाउमन स्ट्रीट: कज़ान की फेमस स्ट्रीट, जहां आप पैदल सड़क पर घूमते हुए शॉपिंग, कैफे और स्मृति चिह्न की दुकानों आदि का आनंद उठा सकते हैं. यह सड़क शहर की जीवंतता को दिखाती है और यहां पर्यटकों की भीड़ हर वक्त देखने को मिलती है.

नदी का किनारा: कज़ान वोल्गा और कज़ानका नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां आप बोट क्रूज का आनंद ले सकते हैं. नदी के किनारे बने पार्क और गार्डन सैर-सपाटे के लिए यह बेहतरीन स्थान हैं.

तातार विलेज (तातार्सकाया स्लोबोदा): अगर आप रूस के गांव के कल्चर को करीब से देखना चाहते हैं, तो यहां पहुंचें. यह कज़ान का पारंपरिक तातार संस्कृति वाला क्षेत्र है. यहां आप तातार के खानपान, लोक कलाओं और यहां की वास्तुकला का अनुभव कर सकते हैं.

इसके अलावा, यहां आप कज़ान स्काईलाइन, मिलेनियम ब्रिज, क्रूज, फिशिंग, कैट स्कल्पचर हट और कई खूबसूरत ऐतिहासिक चर्च और मस्जिदों का आनंद उठा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-best-place-to-visit-in-kazan-russia-famous-for-historical-architecture-pm-modi-arrived-there-for-brics-summit-2024-8788492.html

Hot this week

Ragi consumption in India। कहां सबसे ज्यादा खाई जाती है रागी

Ragi Consumption In India: आजकल हेल्दी खाने की...

Topics

Ragi consumption in India। कहां सबसे ज्यादा खाई जाती है रागी

Ragi Consumption In India: आजकल हेल्दी खाने की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img