Monday, December 8, 2025
24 C
Surat

बहुत फेमस है दिल्‍ली के ये 6 क्रिसमस मार्केट, विंटर में जरूर बनाएं घूमने का प्‍लान, मिलेगा युरोपियन कार्निवल वाइब


Christmas Market Guide Delhi : दिल्ली की सर्दी अपने पीक पर है. ऐसे में बाजारों में क्रिसमस का माहौल दिखने को मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों दिल्ली के कुछ स्‍पेशल जगहों पर क्रिसमस मार्केट्स लगते हैं? जी हाँ, इनमें कुछ मार्केट्स तो ऐसे हैं जिन्हें खुद यूरोपियन एंबेसी आयोजित करती है और यहाँ तरह-तरह के स्टॉल्स लगाए जाते हैं. इसके अलावा, इन जगहों पर सुबह से रात तक चमकती लाइट्स, खुशबूदार खाने की स्टॉल्स और कार्निवल वाइब्स लोगों को काफी काफी पसंद आता है. जर्मनी, इटली स्‍टाइल के इन मार्केट्स में आप कार्निवल वाइब्स को तो महसूस करेंगे ही, यहां देखने और मज़ा करने के लिए बहुत कुछ है. अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ थोड़ी मस्ती, शॉपिंग और त्योहार का पूरा आनंद लेना चाहते हैं, तो दिल्ली के क्रिसमस मार्केट्स इस सर्दी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं.

1.सॉरबेट सोइरे क्रिसमस मार्केट, सुंदर नेचुरी-

तारीख: 19-20 दिसंबर, समय: सुबह 10 बजे – रात 9 बजे
यह मार्केट क्रिएटिविटी के लिए परफेक्ट है. यहां 80 से अधिक स्टॉल्स लगेंगे, जिनमें हैंडक्राफ्टेड डेकोर, गोरमेट फूड और लाइफस्टाइल आइटम्स शामिल होंगे. यहां Kids’ Wonderland बच्चों के लिए होगा. यहां आप अपने पेड डॉग या कैट को लेकर भी आ सकते हैं, क्‍योंकि यहां पेट-फ्रेंडली ज़ोन की भी व्‍यवस्‍था रहती है. खाने के शौकीन पिज़्ज़ा, कबाब और बेक्ड ट्रीट्स का आनंद ले सकते हैं.
कैसे पहुँचें: सुंदर नेचुरी, दिल्ली; टैक्सी या प्राइवेट कार.

2.जर्मन क्रिसमस मार्केट, चाणक्यपुरी-

तारीख: 13-14 दिसंबर, समय: सुबह 11 बजे – शाम 8 बजे
आप चाणक्यपुरी में मौजूद PSOI लॉन्स आएं जहां यूरोपियन क्रिसमस विलेज जैसा माहौल मिलता है. हैंडक्राफ्टेड ऑर्नामेंट्स, चॉकलेट्स, बुटीक आइटम्स और प्रेट्ज़ल्स की खुशबू यहां के इनवॉरमेंट को काफी रिलैक्सिंग और फेस्टिव वाइब देती है.  सांता विज़िट, वर्कशॉप्स और लाइव म्यूजिक का आप आनंद ले सकते हैं.
कैसे पहुँचें: चाणक्यपुरी, टैक्सी या मेट्रो (जोर बाग/चाणक्यपुरी).

3.क्रिसमस अर्थ मेला, इटली दूतावास लॉन्स, चाणक्यपुरी-

तारीख: 13-14 दिसंबर, समय: सुबह 11 बजे – शाम 7 बजे
यहां 100 से अधिक महिलाओं द्वारा संचालित ईको-फ्रेंडली ब्रांड्स का प्रदर्शन किया जाता है जिसमें हैंडमेड डेकोर, क्रूल्टी-फ्री स्किनकेयर और गोरमेट फूड आदि शामिल हैं.
कैसे पहुँचें: चाणक्यपुरी, टैक्सी या मेट्रो.

4.तमना विंटर कार्निवल, ब्रिटिश उच्चायुक्त निवास, चाणक्यपुरी-

तारीख: 13-14 दिसंबर, समय: सुबह 10 बजे – शाम 6 बजे
दिव्यांग छात्रों, कलाकारों और NGOs यहां स्‍टॉल लगते है और दिनभर यहां सांस्कृतिक परफॉर्मेंस, क्रिसमस परेड और कैरोल आदि का आयोजन किया जाता है.
कैसे पहुँचें: ब्रिटिश उच्चायुक्त निवास, चाणक्यपुरी, टैक्सी या मेट्रो.

5.द विंटर सोइरे, पंजाबी बाग क्लब-

तारीख: 20 दिसंबर, समय: सुबह 10 बजे – शाम 8 बजे
फैशन, गोरमेट फूड, बुटीक पॉप-अप्स, बच्चों के लिए गेम्स और एक्टिविटी ज़ोन यहां के मुख्‍य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. यहां आप परिवार दोस्‍तों के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं.
कैसे पहुँचें: पंजाबी बाग क्लब, टैक्सी या प्राइवेट कार.

6.डीएलएफ प्रोमेनेड क्रिसमस कार्निवल, वसंत कुंज-

तारीख: 8-28 दिसंबर, समय: सुबह 10 बजे – रात 9 बजे
यहां आप क्रिसमस विलेज, फोटो लेन, लाइट्स और गोरमेट गिफ्ट्स खरीदने का आनंद उठा सकते हैं.
कैसे पहुँचें: वसंत कुंज, डीएलएफ प्रोमेनेड, मेट्रो (हुडा सिटी सेंटर) और टैक्सी.

तो अगर आप दोस्तों और परिवार के साथ कहीं जानेका प्लान बना रहे हैं तो इस सर्दी में दिल्ली के क्रिसमस मैजिक का आनंद जरूर उठाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-european-style-christmas-fairs-in-delhi-2025-must-visit-destinations-with-families-friends-food-shopping-and-carnival-vibes-ws-el-9939920.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img