Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

बारिश ने बदला गुलाबी शहर का मिजाज, बूंदों की फुहार से मनाली सी हुई यहां की वादियां, पर्यटक रोमांच का उठा रहे लुफ्त


Last Updated:

Jaipur Mansoon Tourist Destinations: बारिश ने गुलाबी नगरी जयपुर को हरी-भरी पहाड़ियों और ठंडी फिजाओं से भरकर मनाली जैसा अनुभव दे दिया है. नाहरगढ़, जलमहल और आमेर जैसे दर्शनीय स्थल पर्यटकों से गुलजार हो उठे हैं. लोग हल्की फुहारों, भुट्टों और फोटोग्राफी का आनंद लेते हुए बारिश को यादगार बना रहे हैं.

नाहरगढ़ किला

बारिश के कारण जयपुर मनाली सा बन गया है. इसका कारण लगातार यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. हल्की-हल्की फुहारों ने गुलाबी शहर को एक अलग ही रूप दे दिया. बादलों और हल्की बारिश ने शहरवासियों और पर्यटकों को ठंडी हवाओं के साथ एक सुहावना एहसास करा रहा है.

नाहरगढ़ किला

बारिश के बीच नाहरगढ़ की पहाड़ियों की सैर लोगों को हरियाली और धुंध से ढकी वादियों जैसे किसी पहाड़ी क्षेत्र में महसूस किया. किले की चोटी पर पहुंचकर लोगों ने शहर का विहंगम दृश्य कैमरों में कैद कर रहे है, खासकर बच्चे इस नजारे से बहुत रोमांचित कर रहा है.

नाहरगढ़ किला

नाहरगढ़ दुर्ग की तलहटी में स्थित ऐतिहासिक ‘रंग दे बसंती बावड़ी’ में बारिश के बाद पानी की अच्छी आवक हुई है. हालांकि, लीकेज के कारण पानी धीरे-धीरे रिसता जा रहा है. फिर भी बावड़ी की सीढ़ियों और दीवारों से टकराते पानी ने वहां आए लोगों को पुराने जयपुर की याद दिला रहा है.

नाहरगढ़ किला

दुर्ग की ओर जाते रास्तों पर छोटे-छोटे ठेलों पर बिकते भुट्टों की महक ने मौसम का मजा और बढ़ा रही है. सैलानी भीगते हुए गर्मागर्म भुट्टों का आनंद ले रहे है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस बारिश को खान-पान और फोटोग्राफी के साथ एन्जॉय कर रहे हैं.

नाहरगढ़ दुर्ग

बारिश की बूंदों से जगमगाता जलमहल और मावठे के आस-पास का क्षेत्र भी पर्यटकों से गुलजार हो गया है. कुछ लोगों ने छतरियों के साथ, तो कुछ ने भीगते हुए फोटोज खींचने का आनंद ले रहे हैं. आमेर के राजसी महल में इस मौसम का जादू अलग ही नजर आया, जो स्मृतियों में कैद कर रहे हैं.

नाहरगढ़ दुर्ग

हवा में घुली भीनी मिट्टी की खुशबू और सुकून बारिश की वजह से शहर में फैली मिट्टी की सौंधी खुशबू और हरियाली ने जयपुर को एक अलग ही पहचान दी है. शहर के बाग-बगीचों में नमी के साथ जिंदगियां भी खिल उठीं. मॉनसून के इस दौर में राजधानी की खूबसूरती कुछ समय के लिए ही सही, मनाली जैसी लगने लगी.

नाहरगढ़ दुर्ग

बारिश के चलते शहर की सड़कों पर ट्रैफिक थोड़ा धीमा जरूर है, लेकिन लोगों की गति थमने से उनका मन और मौसम से जुड़ रहा है. जयपुर की जनता और सैलानी इस बदलाव से रोमांचित नजर आ रहे है. मौसम ने यह साबित कर दिया कि शहर की दीवारों में भी पहाड़ों सी शांति बसती है.

homelifestyle

बारिश ने बदला गुलाबी शहर का मिजाज, मनाली सी हुई फिजा, पर्यटक उठा रहे लुफ्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jaipur-monsoon-beauty-nahargarh-jalmahal-looks-turned-into-kashmir-and-mini-manali-during-rainy-season-local18-9466710.html

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Manya Arora Live Bhajan Performance। इंद्रेश उपाध्याय का मायरा

Last Updated:December 08, 2025, 05:45 ISTIndresh Upadhyay Wedding...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img