Thursday, October 23, 2025
34 C
Surat

बाली, सेंटोरिनी, क्योटो, मालदीव, स्विस आल्प्स यात्रा गाइड


Top Relaxing Destinations in World : आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में लोग पहले से कहीं ज़्यादा तनाव और भागदौड़ में उलझ गए हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग अब सिर्फ घूमने या तस्वीरें लेने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह अपने भीतर झाँकने और सुकून खोजने का ज़रिया भी बन गई है. टेक्‍नोलॉजी से भरी इस दुनिया में इंसान फिर से नेचर की ओर लौटना चाहता है. अगर आप भी भीड़ और शोर से दूर कुछ पल खुद के साथ बिताना चाहते हैं, तो दुनिया के ये 5 रिलैक्सिंग डेस्टिनेशन आपके लिए परफेक्ट हैं. ये जगहें न सिर्फ ब्‍यूटीफुल सीनरी से भरे हैं, बल्कि यहां की हवा ही आपको सुकून देती है. तो इस साल अगर आप विदेश टूर की सोच रहे हैं तो इन जगहों को अपने लिस्‍ट में जरूर शामिल करें.

दुनिया के 5 बेहतरीन रिलैक्सिंग डेस्टिनेशन- 

बाली, इंडोनेशिया – बीच और हरियाली

Image: Canva


बाली सिर्फ बीच और रिसॉर्ट्स के लिए नहीं, बल्कि आत्मशांति के लिए भी मशहूर है. उबुद की हरी-भरी धान की सीढ़ियां और उलुवातु के बीच आपकी आंखों और दिल को सुकून देंगे. सालभर यहां योग और मेडिटेशन करने वाले लोग आते रहते हैं. थोड़े दिन रहकर आप खुद से फिर से जुड़ाव महसूस करेंगे.

सेंटोरिनी, ग्रीस(Santorini, Greece) – नीला आसमान और शांत समुद्र

ज्वालामुखी की वजह से बना यह द्वीप नीले-सफेद घरों और क्रेटर जैसे समुद्री नज़ारों के लिए फेमस है. यहां की वाइन भी बहुत मशहूर है. प्राचीन शहर अक्रोटिरी आपको ग्रीस की पुरानी सभ्यता की झलक दिखाएगा.

क्योटो, जापान(Kyoto, Japan) – ध्यान और शांति की नगरी

क्योटो के 1600 से ज़्यादा मंदिर और जेन गार्डन इसे ध्यान और आत्मचिंतन के लिए परफेक्ट बनाते हैं. टी सेरोमनी और कामो रिवर के किनारे की सैर इसे और खास बनाती है. अगर मन को शांत करना हो तो क्योटो बेस्ट है.

मालदीव(Maldives) – ‘नो शूज़, नो न्यूज़’ का मज़ा

हिंद महासागर में बसे ये हजार से अधिक कोरल द्वीप आपको पूरी तरह डिस्कनेक्ट करने का मौका देते हैं. सुबह लहरों की आवाज़, धूप में चमकता पानी और बीच पर रेत पर चलना, सब कुछ आपको प्रकृति की गोद में महसूस कराता है.

स्विस आल्प्स(Swiss Alps), स्विट्ज़रलैंड – पहाड़ों में सुकून

अगर आपको पहाड़ पसंद हैं, तो स्विस आल्प्स आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं. बर्फ़ से ढकी चोटियाँ, साफ़ झीलें और हरियाली—हर मौसम में ट्रेकिंग, स्कीइंग या साइक्लिंग कर सकते हैं. Aletsch Glacier और Jungfraujoch जैसे स्थल इसे और शानदार बनाते हैं.

यह ध्‍यान में रखें कि आराम कोई लग्ज़री नहीं, आज की ज़रूरत है. इन जगहों में आपको वही सुकून मिलेगा, जो शहर की भागदौड़ में खो चुका है. और असली ट्रिप वही है, जहां आप नई जगहों के साथ खुद को भी खोज पाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-top-5-most-relaxing-travel-destinations-in-world-for-peace-of-mind-stress-relief-self-discovery-kyoto-bali-swiss-alps-maldives-ws-l-9768196.html

Hot this week

Chhath Puja date 2025 | Chhath Puja Kab Hai 2025 | Chhath Puja | छठ पूजा 2025

Last Updated:October 23, 2025, 12:44 ISTChhath Puja Kab...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img