Home Travel बिहार के रोहतास में मानसून का जादू: कैमूर पहाड़ियों का अद्भुत नजारा.

बिहार के रोहतास में मानसून का जादू: कैमूर पहाड़ियों का अद्भुत नजारा.

0


Last Updated:

Kaimur Hlls: बिहार के रोहतास में मानसून के मौसम में कैमूर पहाड़ियों, धुआं-कुंड के झरनों, हरी-भरी घाटियों, उतरते बादलों और खेतों की हरियाली का नजारा मानो धरती पर स्वर्ग रच देता है. गांवों की गलियों से लेकर बाजारों तक, बारिश के बाद की खुशबू और चमक हर किसी को मोह लेती है.

बिहार के रोहतास कैमूर पहाड़ियों की गोद में स्थित धुआं-कुंड मानसून में मानो स्वर्ग का टुकड़ा लगता है. यहां पहाड़ी से गिरता पानी चट्टानों पर टकराकर बारीक बूंदों में बदल जाता है, जो हवा में तैरकर धुंध का रूप ले लेती है. चारों ओर की हरियाली और ठंडी हवा यहां आने वालों को घंटों ठहरने पर मजबूर कर देती है.

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी रेंज मानसून में हरे रंग की चादर ओढ़ लेते हैं. घाटियां और ढलानें मखमली हरियाली से ढक जाती हैं, मानों किसी कलाकार ने नए सिरे से इन्हें सजाया हो. यहां का ताजा और ठंडा मौसम बरसाती दिनों में खास आकर्षण बन जाता है.

रोहतास के गांवों में मानसून का मतलब है खेतों में नई जान. धान की रोपाई के दौरान मिट्टी की सोंधी खुशबू और पानी में झलकते बादल किसानों के लिए जैसे त्योहार का माहौल बना देते हैं.

रोहतास के पहाड़ी इलाकों में मानसून के दौरान बादल इतनी नीचाई तक उतर आते हैं कि लगता है जैसे आप उन्हें हाथ से छू सकते हैं. सुबह-सुबह फैला कोहरा वादियों को रहस्यमयी और रोमांचक बना देता है.

रोहतास के छोटे-छोटे गांवों में मानसून का रंग अलग ही होता है. गलियों में बहते साफ पानी, बच्चों की बारिश में किलकारियां और मिट्टी की भीनी खुशबू हर किसी के दिल को छू लेती है.

रोहतास के जंगलों और बाग-बगीचों में बारिश के बाद जब सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो पत्तियों पर जमी बूंदें मोतियों की तरह चमक उठती हैं. ये नजारा मानसून में कैमरे में कैद करने लायक होता है.

रोहतास जिले के खेतों और नीची जमीनों में मानसून के दौरान पानी भरकर छोटे-छोटे ताल बन जाते हैं. इनमें आसमान और बादलों का प्रतिबिंब इतना साफ दिखता है कि लगता है जैसे पानी में एक अलग दुनिया बसी हो.

रोहतास जिले के ऊंचे पहाड़ की सबसे ऊपर बसी यह ऐतिहासिक धरोहर शेरगढ़ किला चारों तरफ घने जंगल और प्राकृतिक हरियाली से घिरा हुआ है. यहां तक पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई पार करनी पड़ती है, लेकिन बरसात के मौसम में इसका नजारा अद्भुत हो जाता है- धुंध, बादल और टपकते झरने इसे किसी स्वप्नलोक जैसा बना देते हैं.

बरसात के मौसम में कैमूर पहाड़ी का नजारा किसी चित्रकला जैसा लगता है. चारों तरफ से बादलों से घिरी यह पहाड़ी, घने जंगलों और हरियाली की चादर में लिपटी रहती है. यह स्थान बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है. इसकी जिला मुख्यालय सासाराम है, जो राजधानी पटना से लगभग 140 किलोमीटर दूर है. पटना से रोहतास आने के लिए सड़क मार्ग से राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) का उपयोग किया जा सकता है. सड़क से लगभग 3-4 घंटे का सफर होता है. इसके अलावा, पटना से सासाराम तक रेल मार्ग भी है, जो एक आसान विकल्प है.

homelifestyle

कश्मीर-नैनीताल नहीं! देखना चाहते हैं स्वर्ग! तो मानसून में जरूर पहुंचे इस जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bihar-kaimur-hills-look-like-piece-of-heaven-in-monsoon-local18-ws-l-9500937.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version