Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

बेहद खास है यूपी का यह पर्यटक स्थल, यहां से दिखते हैं नेपाल और बिहार के खूबसूरत नजारे


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Maharajganj Tourist Point: महराजगंज जिले के बड़ी गंडक नदी के पास टेलफॉल मौजूद है. इस जगह का लोकेशन अपने आप में बेहद खास ,है क्योंकि इसका एक हिस्सा यूपी के महराजगंज जिले में आता है, तो वही उत्तर में पड़ोसी देश न…और पढ़ें

X

बड़ी

बड़ी गंडक नदी टेलफॉल

हाइलाइट्स

  • महराजगंज का टेलफॉल यूपी, नेपाल और बिहार के नजारे दिखाता है.
  • यह स्थान पिकनिक स्थल और धार्मिक त्योहारों पर नहाने के लिए प्रसिद्ध है.
  • नावों की सवारी से पर्यटक इस खूबसूरत जगह का आनंद ले सकते हैं.

महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला अपनी खास भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है. यूपी का यह जिला भारत और नेपाल की  सीमा पर बसा हुआ जिला है. महराजगंज जिले का एक बड़ा हिस्सा सीमावर्ती क्षेत्रों में भी आता है. इसके साथ ही जिले के अलग–अलग हिस्सों में बहुत से पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं, जो जिले के  पर्यटन में अपनी खास भूमिका निभाते हैं. ऐसी ही एक खास जगह है बड़ी गंडक नदी का टेलफॉल, जो अपने बेहतरीन लोकेशन की वजह से  जाना जाता है. इस जगह के भौगोलिक स्थिति के बारे में बात करें तो इसके उत्तर पूर्वी दिशा में पड़ोसी देश नेपाल है, तो वहीं पूर्वी हिस्से में पड़ोसी राज्य बिहार स्थित है. वैसे तो बड़ी गंडक नदी का यह टेलफॉल यूपी के महराजगंज जिले में ही स्थित है, लेकिन इस जगह से नेपाल और बिहार के हिस्से भी दिखाई देते हैं.

पर्यटकों के घूमने के लिए है नावों को व्यवस्था

अपने शानदार लोकेशन की वजह से  जिले के लोगों के लिए यह एक पिकनिक स्थल भी बन चुका है. समय-समय पर लोग यहां इकठ्ठा होते हैं और इस खास जगह का आनंद भी लेते हैं. इस टेलफॉल के पास एक बड़ा एरिया भी खाली है, जो यहां आने वाले लोगों के लिए घूमने का एक जगह बन जाता है. जहां से इस खास लोकेशन को देखा जा सकता है. हाल ही में बीते पहली जनवरी के दिन युवाओं की एक बड़ी संख्या इस जगह पर पिकनिक के लिए पहुंची थी. यहां पर कुछ नाव भी देखने को मिलते हैं, जो यहां पहुंचने वाले लोगों को घुमाने के लिए काम आते हैं. इन नावों को चलाने वाले नाविक स्थान और दूरी  के अनुसार यहां आने वाले पर्यटकों को यहां की सैर कराते हैं.

धार्मिक त्यौहारों पर नहाने के लिए आते हैं लोग

गंडक नदी के किनारे पर स्थित यह जगह स्थानीय लोगों के लिए एक अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बन चुका है. इसके साथ ही कुछ धार्मिक त्योहारों पर जो लोग बड़ी नदियों में नहाने नहीं जा पाए, वह यहां नहाने के लिए आते हैं. इसके थोड़ी ही दूरी पर एक जगह ऐसी भी है,  जिसे अंत्येष्टि स्थल के रूप में भी जाना जाता है. स्थानीय लोग इस जगह पर दाह संस्कार के लिए भी आते हैं. अलग-अलग समय में इस जगह पर अलग-अलग तरह की स्थिति देखने को मिलती है. जैसे बरसात के मौसम में यह पूरा पानी में डूब जाता है, जिसे देखने के लिए भी लोग आते हैं. इसके अलावा जब पानी थोड़ा कम होता है, तो यह स्थल एक पिकनिक हब के रूप में बन जाता है.

homelifestyle

बेहद खास है यूपी का यह पर्यटक स्थल, यहां से दिखते हैं नेपाल और बिहार के नजारे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-maharajganj-tourist-poin-telfall-gandak-river-enjoy-it-in-bihar-and-nepal-views-local18-8998301.html

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img