Last Updated:
भागलपुर का कुप्पाघाट ऐतिहासिक गुफा, परमहंसजी महाराज की समाधि और सुंदर गार्डन के लिए प्रसिद्ध है, जहां दूर दूर से सैलानी दर्शन और घूमने आते हैं. गंगा नदी के किनारे स्थित होने के कारण यह लोगों के आकर्षक टूरिस्ट ड…और पढ़ें
मौजूद हैं कई ऐतिहासिक चीजें
आपको बता दें कि यहां परसंतमत के गुरू परमहंसजी महाराज की समाधि स्थल है. ऐतिहासिक गुफा है. यहां का गार्डन देखने में खूबसूरत लगता है. परमहंस जी महाराज का आश्रय स्थल यही मौजूद है. इसके साथ ही कई तरह की चीजें यहां देखने के लिए मिलती है. उन्होंने बताया कि यहां दूर दूर से सैलानी पहुंचते हैं.
आपको बता दें कि यह काफी पौराणिक गुफा है. यहीं पर परमहंस जी महाराज को सत्य की प्राप्ति हुई थी. उन्होंने इसी गुफा में काफी तपस्या की थी. वहीं बताया जाता है कि इसमें 5 द्वार है जो अलग-अलग जगहों को जाता है. कहा जाता है कि जब पहले राजा-महाराजाओं का शासन हुआ करता था तभी हीं इस गुफा को बनाया गया होगा जो मुंगेर के किला, नाथनगर कर्ण गढ़, गंगा के पास निकलता है. दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.
ऐसे पहुंचें यहां
आपको बता दें कि बरारी थाना क्षेत्र में गंगा किनारे यह आश्रम बसा हुआ है. अगर आप भी कुप्पा घाट घूमने जा रहे हैं तो भागलपुर स्टेशन से कुप्पा घाट जाने के लिए वाहन ले सकते हैं. यह तिलकामांझी चौक से भी आप कुप्पा घाट के लिए गाड़ी ले सकते हैं. आपको बता दें कि यहां परमहंस जी महाराज की समाधि स्थल को नए रंग रूप में तैयार किया गया है. वहीं यहां से आप गंगा किनारे का भी सुंदर दृश्य देख सकते हैं. यहां के गर्डन में तस्वीर ले सकते हैं. गार्डन में भारत का मानचित्र भी बना कर तैयार किया गया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bhagalpurs-historical-cave-kuppa-ghat-know-more-about-it-local18-ws-l-9524425.html