Home Travel भारत और दुनिया की मशहूर गुफाएं: एडवेंचर और रहस्य का संगम.

भारत और दुनिया की मशहूर गुफाएं: एडवेंचर और रहस्य का संगम.

0


Last Updated:

गुफाएं रहस्य से भरी होती हैं. आदिमानव काल में लोग गुफाओं में ही रहते थे. राजा-महाराजा भी छुपने के लिए गुफाओं का ही इस्तेमाल करते थे. लेकिन आज के जमाने में गुफाएं सैर-सपाटे के लिए मशहूर हैं. दुनिया में ऐसी कई अज…और पढ़ें

क्या है केव टूरिज्म, एडवेंचर के लिए यह जगह क्यों है बेस्ट

मुंबई को भारत की केव सिटी कहा जाता है (Image-Canva)

What is Cave tourism: बचपन में हम सभी ने अलीबाबा 40 चोर की कहानी पढ़ी है. इसमें चोरों का सरदार गुफा को खोलने के लिए ‘खुल जा सिम-सिम’ कहता था और गुफा खुल जाती. गुफाएं हमेशा से लोगों के लिए अनोखी रही हैं और इसके अंदर जाना भी किसी एडवेंचर से कम नहीं है. भारत समेत दुनिया में ऐसी कई गुफाएं हैं जिनकी अपनी एक अलग कहानी है और इनके अंदर पहुंचना अपने आप में एक अचीवमेंट है. 

दुनिया की खतरनाक गुफाएं
जॉर्जिया की क्रुबेरा गुफाएं जितनी शांत हैं, उतनी ही खतरनाक भी हैं. इसके अंदर जाना किसी खतरे से कम नहीं है लेकिन फिर भी कई स्कूबा डाइवर इसके अंदर जा चुके हैं. अंधेरे से भरी यह गुफा बेहद रहस्यमयी है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह गुफा खत्म कहां होती है. लेकिन एडवेंचर लवर इसे देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसी तरह अमेरिका की विंड केव्स अपनी तेज हवाओं के लिए मशहूर है. इसके अंदर से गुजरने वाली हवाओं की स्पीड इतनी तेज होती हैं कि इंसान का खुद पर कंट्रोल नहीं रहता है. इसे नेशनल पार्क का भी दर्जा मिल चुका है.

गुफा में पूरा संसार
वियतनाम की सोन डूंग 5 किलोमीटर लंबी है. यह नेशनल पार्क भी है. इस गुफा में घास, जंगल, पहाड़ और नदी हर चीज देखने को मिलती है. यह गुफा जितनी सुंदर है, रात में उतनी ही खतरनाक भी लगती है. लोग यहां एडवेंचर करना पसंद करते हैं. न्यूजीलैंड की वेटोमो गुफाएं रात में खूब चमकती है और इसकी यही खासियत इसे अनोखा बनाती है. दरअसल इस गुफा में बायोल्यूमिनसेंट नाम के कीड़े रहते हैं जो रात को चमकते हैं. वहीं इटली की ब्लू ग्रोटो ब्लू लाइट और रोमन मैरिन टेंपल के लिए जानी जाती  है. इसमें राजा नहाया करते थे. चारों तरफ फैली नीली रोशनी इस गुफा को यूनीक बनाती है. 

भारत में भी कम नहीं हैं गुफाएं
उत्तराखंड के देहरादून में रॉबर्स केव यानी गुच्चू पानी एक मशहूर गुफा है. इस गुफा के अंदर से तेज बहाव में पानी बहता है. लोग इस पानी में चलकर ही गुफा को देखते हैं. माना जाता है कि ब्रिटिश सेना से बचने के लिए डाकू इस गुफा में छिपा करते थे. यह गुफा चूना पत्थर से बनी है जो बेहद खूबसूरत लगती है. आंध्रप्रदेश के अराकू में भी बोर्रा गुफाएं हैं जो भारत की सबसे बड़ी गुफा है. इसे ब्रिटिश भूविज्ञानी विलियम किंग ने 1887 में खोजा था. यह गुफा अंधेरे से घिरी है और जगह-जगह से पानी भी गिरता है जिससे गीली रहती है. यहां घूमना अपने आप में एक अनोखा अनुभव है. इसके अलावा भारत में अजंता-एलोरा की गुफाएं, कुटुमसर गुफाएं, बाघ गुफाएं और बादामी गुफाएं भी मशहूर हैं.   

homelifestyle

क्या है केव टूरिज्म, एडवेंचर के लिए यह जगह क्यों है बेस्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-what-is-cave-tourism-which-is-the-best-cave-in-the-world-why-they-are-mysterious-and-tourist-love-to-explore-them-9096439.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version