Home Travel भारत की प्रमुख पुरानी पर्वतमालाएं: अरावली, विंध्याचल, सतपुड़ा

भारत की प्रमुख पुरानी पर्वतमालाएं: अरावली, विंध्याचल, सतपुड़ा

0


India’s Oldest Mountain Ranges : भारत विविधताओं का देश है. फिर बात यहां के मौसम, संस्कृति या त्योहारों की हो या यहां के भुगोल की. हम आज आपको बता रहे हैं यहां की धरती में बसे उन पहाड़ों की जो करोड़ों नहीं, अरबों साल पुराने हैं. हैरानी की बात यह है कि ये पर्वतमालाएं हिमालय से भी ज्यादा पुरानी हैं. समय के साथ इनकी ऊंचाई जरूर कम होती गई है, लेकिन इनका इतिहास आज भी उतना ही रोचक और रहस्यमयी है. अगर आप प्रकृति, रोमांच और भू-इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं, तो भारत की ये 6 प्राचीन पर्वतरेंज आपके ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए.

हिमालय से भी पुराने हैं ये 6 पर्वत मालाएं- 

1.अरावली रेंज(3.2 अरब साल पुराना इतिहास)–


अरावली (aravali) को धरती की सबसे पुरानी पर्वतमालाओं में गिनी जाती है. माना जाता है कि यह करीब 3.2 अरब साल पुरानी है और कभी यह हिमालय से भी ऊंची हुआ करती थी. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात तक फैली इस रेंज की खूबसूरती का जवाब नहीं.
घूमने लायक जगहें: माउंट अबू का शानदार हिल स्टेशन, गुरु शिखर (1722 मीटर), सरिस्का टाइगर रिज़र्व.
इतना ही नहीं, अरावली जिंक और कॉपर जैसे खनिजों से भी समृद्ध है.

2.विंध्याचल रेंज(आधे भारत को जोड़ने वाली पर्वतमाला)-

लगभग 1000 मिलियन साल पुरानी यह(vindhya range) रेंज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से को कवर करती है. पौराणिक मान्यताओं में इसका जिक्र खूब मिलता है—कहा जाता है कि कभी इसने उत्तर और दक्षिण भारत को दो हिस्सों में बांट रखा था.
यहां की खासियत: भीमबेटका रॉक शेल्टर्स, जहां 30,000 साल पुराने भित्तिचित्र मौजूद हैं और जिन्हें यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है.

3.सतपुड़ा रेंज(ज्वालामुखी से बनी प्रकृति की गोद)-

करीब 1 अरब साल पुरानी सतपुड़ा रेंज(satpura range) नर्मदा और तापी नदी के बीच स्थित है. यह पर्वत ज्वालामुखी से बना माना जाता है, जिस वजह से यहां की मिट्टी और जंगल बेहद खास हैं.
जहां जरूर जाएं: सतपुड़ा नेशनल पार्क, पचमढ़ी- मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन.
यह जगह सागौन (टीक) के घने जंगलों के लिए भी जानी जाती है.

4.पश्चिमी घाट(जैव-विविधता का खजाना)–

करीब 150 मिलियन साल पुरानी यह पर्वतमाला (Western Ghats) दुनिया के सबसे बड़े बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट्स में गिनी जाती है. गुजरात से लेकर केरल तक 1600 किमी का यह पूरा इलाका यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित है.
मुख्य पीक: अनामुड़ी (2695 मीटर), अगस्थ्यमलाई.
यहां 7400 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई ऐसी हैं जो दुनिया में कहीं और नहीं मिलतीं.

5.पूर्वी घाट(नदियों से कटी-फटी लेकिन खूबसूरत रेंज)-

करीब 2.5 अरब साल पुरानी पूर्वी घाट रेंज() को ‘टूटी हुई पहाड़ियां’ भी कहा जाता है क्योंकि गोदावरी, कृष्णा जैसी नदियां इस रेंज को कई हिस्सों में काटती हुई गुजरती हैं.
घूमने की जगहें: अराकू वैली, सिमिलिपाल हिल्स, महेंद्रगिरि पीक.
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में फैली यह रेंज अपने रॉ और नेचुरल लैंडस्केप के लिए मशहूर है.

6.पूर्वांचल रेंज(उत्तर-पूर्व का हरा-भरा स्वर्ग)-

करीब 60 मिलियन साल पुरानी यह रेंज हिमालय का पूर्वी विस्तार है. नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम तक फैली इस रेंज की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं की जा सकती.
जरूर देखें: ब्लू माउंटेन्स (फावनपुई), डज़ुको वैली, ट्रेकिंग लवर्स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन.

भारत के ये प्राचीन पर्वत सिर्फ घूमने की जगह नहीं, बल्कि धरती के लाखों-करोड़ों साल पुराने इतिहास की खुली किताब हैं. अगर आप नेचर लवर हैं, तो इन जगहों का सफर आपकी लाइफ के सबसे यादगार ट्रिप्स में से एक बन सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-6-oldest-mountain-ranges-in-india-ancient-mountains-older-than-himalayas-travel-guide-aravali-vindhya-satpura-range-ws-l-9851667.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version