Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

भारत के खूबसूरत आईलैंड: पूवर, भवानी, चोराओ और माजुली की सैर.


Last Updated:

आईलैंड्स बेहद खूबसूरत होते हैं. जिन लोगों को समुद्र पसंद होता है, वह इन जगहों पर खूब एंजॉय करते हैं. भारत में भी ऐसे कई आईलैंड हैं जो भले पॉपुलर ना हो लेकिन उनकी खूबसूरती उन्हें सबसे अलग बनाती है.

अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप ही नहीं, भारत में हैं कई आईलैंड

भारत में 1382 आईलैंड हैं (Image-Canva)

Islands of India: भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो बेहद खास हैं और लोग इससे अनजान हैं. अधिकतर लोग अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव को ही आईलैंड समझते हैं लेकिन भारत में 1382 आईलैंड हैं. इनकी हरियाली, खूबसूरत बीच और स्वादिष्ट पकवान हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

साउथ के खूबसूरत आईलैंड
केरल अपने बैकवॉटर के लिए जाना जाता है लेकिन यहां एक आईलैंड भी है जिसकी खूबसूरती अद्भुत है. इसका नाम पूवर आईलैंड है. यह तिरुवनंतपुरम से 25 किलोमीटर दूर है. इस आईलैंड को एक तरफ से अरब सागर ने, एक तरफ से बैकवॉटर ने और दूसरी तरफ नय्यर नदी ने घेरा हुआ है. इस आईलैंड पर बोर्ट से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा भवानी आईलैंड आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हैं. यह कृष्णा नदी के बीचों-बीच है. इसे भारत में सबसे बड़ा नदी द्वीप माना जाता है. यहां का मैंग्रोव और घास के मैदान हर किसी को अट्रैक्ट करते हैं. यहां लोग बोटिंग का भी लुत्फ उठाते हैं. यह आईलैंड बेहद साफ है इसलिए कई लोग इसमें स्वीमिंग भी करते हैं. 

घूमा है गोवा का आईलैंड?
गोवा लोगों का हमेशा फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है लेकिन बहुत कम ही लोग चोराओ आईलैंड के बारे में जानते होंगे. यह पंजिम से 3 किलोमीटर दूर है जो मंडोवी नदी पर बना है. यहां चारों तरफ हरियाली और कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाते हैं. इस द्वीप पर घर पुर्तगाली शैली में बने हुए हैं. वहीं असम का माजुली आईलैंड ब्रह्मपुत्र नदी पर बसा हुआ है. यहां कई जनजातियां रहती हैं.  जिन लोगों को असम का कल्चर देखना है, वह यहां की सैर कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए जोरहाट से नाव चलती है. जोरहाट से यह 20 किलोमीटर दूर है. यहां का नीले रंग का साफ पानी बेहद खूबसूरत लगता है.   

नल्लाथन्नी थीवु आईलैंड तमिलनाडु में है. यह मन्नार की खाड़ी में बसा है (Image- Canva)

गुजरात में भी आईलैंड
गुजरात का कच्छ रण उत्सव के लिए मशहूर है. लोग इसे जिले के तौर पर जानते हैं लेकिन यह एक द्वीप भी है जो अरब सागर से घिरा हुआ है. नमक से घिरे कच्छ की खूबसूरती अद्भुत है. दुनियाभर से लोग कच्छ पहुंचते हैं और यहां के ऐतिहासिक स्मारकों को देखते हैं. कच्छ के रण को देखने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है. 

डल लेक के बीच में चार चिनार
कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के बीच में बना चार चिनार भी एक छोटा-सा द्वीप है जो चिनार के पेड़ों के लिए मशहूर है. इसे मुगल सम्राट औरंगजेब के भाई मुराद बख्श ने बनवाया था. लोग डल झील से शिकारा लेकर चार चिनार पहुंचते हैं. जिन लोगों को शांत जगह पसंद है, वह यहां घूम सकते हैं.

homelifestyle

अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप ही नहीं, भारत में हैं कई आईलैंड


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-many-islands-are-there-in-india-why-they-are-not-popular-how-to-plan-vacation-on-these-islands-9079466.html

Hot this week

Topics

Yogurt Sandwich Recipe। दही सैंडविच बनाने की रेसिपी

Last Updated:September 24, 2025, 15:39 ISTYogurt Sandwich Recipe:...

True happiness। जीवन में संतोष का महत्व

Last Updated:September 24, 2025, 15:31 ISTInner Peace By...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img