Monday, November 10, 2025
30 C
Surat

भीड़ से दूर, सुकून के पास… ऋषिकेश के ऑफबीट लोकेशन जो दिल छू लेंगे, यहां छिपा है असली सुकून – Uttarakhand News


Last Updated:

Rishikesh Offbeat Locations: अगर आप ऋषिकेश को सिर्फ योग और एडवेंचर के लिए जानते हैं तो अब वक्त है इसे नए नजरिए से देखने का. शहर की भीड़ और शोर से दूर, ऋषिकेश के ये ऑफबीट लोकेशन आपको सुकून, ताजगी और असली पहाड़ी खूबसूरती का एहसास कराते हैं.

offbeat locations rishikesh

ऋषिकेश को लोग अक्सर योग नगरी और रोमांच की राजधानी के रूप में जानते हैं. लेकिन इसके शांत पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों के बीच कुछ ऐसे ऑफबीट स्थान छिपे हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये जगहें भीड़ से दूर, सुकून और प्रकृति के असली रंगों से भरी हैं. यहां न ट्रैफिक की आवाज है, न मोबाइल की बीप, बस हवा में बहती ठंडक और गंगा की मधुर ध्वनि. अगर आप रूटीन ट्रैवल से हटकर कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं तो ऋषिकेश के ये अनदेखे कोने आपकी अगली मंज़िल बन सकते हैं.

kyarki rishikesh

क्यारकी गांव ऋषिकेश से लगभग 12.5 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक खूबसूरत और शांत स्थान है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां का मुख्य आकर्षण है ट्रेक के बीच में मिलने वाला झरना जो यात्रियों की थकान मिटा देता है. ऊंचाई पर बसे इस गांव से पूरे ऋषिकेश का मनोरम नजारा दिखाई देता है जो किसी पोस्टकार्ड से कम नहीं लगता. सुबह के समय यहां की ताज़ी हवा और आसमान में फैले रंग इस जगह को जादुई बना देते हैं. क्यारकी गांव सच में ऋषिकेश का छिपा हुआ रत्न है.

dharkot rishikesh

धारकोट ऋषिकेश के पास बसा एक शांत और मनमोहक स्थल है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं. यहां हरियाली से घिरी पहाड़ियां और गंगा के किनारे फैली ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं. इस जगह पर कई खूबसूरत कैंप साइट्स और रिसॉर्ट्स मौजूद हैं जहां लोग परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए भी धारकोट एक बेहतरीन विकल्प है. खासतौर पर सर्दियों के मौसम में यहां की ठंडी हवाओं और तारों भरे आसमान के नीचे कैंपिंग का अनुभव जीवनभर याद रह जाता है.

neer village rishikesh

नीर गांव ऋषिकेश से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत और शांत जगह है जो अपने झरने के लिए प्रसिद्ध है. यहां स्थित नीर गढ़ वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे पानी की धाराओं से पर्यटकों को आकर्षित करता है. गर्मियों के मौसम में यह स्थान ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीनों का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है. झरने तक पहुंचने के रास्ते में हरे-भरे पेड़, चिड़ियों की आवाज़ें और पहाड़ों की ताज़ा हवा मन को तरोताज़ा कर देती हैं. नीर गांव प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच दोनों का बेहतरीन संगम है.

kuswani rishikesh

कुसवानी गांव ऋषिकेश से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर, क्यारकी के पास बसा एक बेहद मनमोहक स्थल है. यह गांव अपने शांत वातावरण, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां ट्रेकिंग और कैंपिंग का अनुभव यात्रियों को रोमांच के साथ सुकून भी देता है. पहाड़ियों से घिरा यह इलाका उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ पल प्रकृति के साथ बिताना चाहते हैं. कुसवानी से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा इतना सुंदर होता है कि हर पर्यटक इसे अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलता.

kui rishikesh

कुई गांव ऋषिकेश से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और मनमोहक जगह है जो अपने खूबसूरत सनसेट व्यू के लिए जानी जाती है. ऊंचाई पर बसे इस गांव से ढलते सूरज की सुनहरी किरणें जब पहाड़ों और गंगा की धार पर पड़ती हैं तो नज़ारा किसी चित्र की तरह जीवंत हो उठता है. यहां आने वाले पर्यटक खासतौर पर शाम के समय पहुंचते हैं ताकि उस मनमोहक पल को अपनी आंखों में कैद कर सकें. कुई गांव प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए एक स्वर्ग समान जगह है जो आत्मा को सुकून से भर देती है.

offbeat locations rishikesh

अगर आप ऋषिकेश को सिर्फ योग और एडवेंचर के लिए जानते हैं तो अब वक्त है इसे नए नजरिए से देखने का. शहर की भीड़ और शोर से दूर, ऋषिकेश के ये ऑफबीट लोकेशन आपको सुकून, ताजगी और असली पहाड़ी खूबसूरती का एहसास कराते हैं. हर गांव, हर ट्रेल और हर झरना यहां अपनी एक अनकही कहानी बयां करता है. चाहे आप ट्रैवलर हों या फोटोग्राफी लवर, ये जगहें आपके दिल में अपनी छाप छोड़ जाएंगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ऋषिकेश के ऑफबीट लोकेशन जो दिल छू लेंगे, यहां छिपा है असली सुकून


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rishikesh-offbeat-locations-that-will-touch-your-heart-true-tranquility-lies-here-local18-9837224.html

Hot this week

Topics

flax seeds benefits। भुनी हुई अलसी कैसे खाएं

Eat Roasted Flaxseeds : आजकल की भागदौड़ भरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img