Home Travel भूटान यात्रा: पारो, थिम्फू, फोबजिखा और पुनाखा के दर्शनीय स्थल

भूटान यात्रा: पारो, थिम्फू, फोबजिखा और पुनाखा के दर्शनीय स्थल

0


Last Updated:

Places to Visit in Bhutan : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा ने एक बार फिर इस छोटे लेकिन खूबसूरत हिमालयी देश को चर्चा में ला दिया है. भूटान, जिसे दुनिया का सबसे “हैप्पी कंट्री” कहा जाता है, अपनी प्राकृतिक सुंदरता, आध्यात्मिक शांति और अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां की शांत वादियां, बौद्ध मठ और मुस्कुराते लोगों के चेहरे हर पर्यटक को अपने दिल में जगह दे देते हैं. अगर आप भी सुकून और सादगी के साथ कुछ दिन यहां बिताना चाहते हैं, तो यहां जरूर आएं.

1. पारो (Paro)- भूटान का सबसे सुंदर और फेमस शहरों में सबसे पहले नाम आता है पारो का. यह जगह हरे-भरे पहाड़ों, बर्फ से ढकी चोटियों और पारो नदी के लिए जानी जाती है. यहां का प्रमुख आकर्षण है — टाइगर नेस्ट मॉनेस्ट्री (Taktsang Monastery), जो एक पहाड़ी की चोटी पर बसा है. कहा जाता है कि गुरु पद्मसंभव यहां ध्यान लगाते थे. पारो न सिर्फ एक पर्यटन स्थल है बल्कि भूटान की आत्मा है.

2. थिम्फू (Thimphu)- भूटान की राजधानी थिम्फू आधुनिकता और परंपरा का खूबसूरत मेल है. यहां न तो ट्रैफिक सिग्नल हैं, न शोरगुल. फिर भी यह शहर बेहद व्यवस्थित और साफ-सुथरा है. थिम्फू में आप बुद्धा दोर्डेनमा प्रतिमा, मेमोरियल चोर्टन और थिम्फू वीकेंड मार्केट देख सकते हैं. यहां का शांत माहौल और स्थानीय लोगों की सादगी दिल जीत लेती है.

3. फोबजिखा वैली (Phobjikha Valley)- यह घाटी अपनी नैचुरल ब्यूटी और रेयर ब्लैक-नेक्ड क्रेन पक्षियों के लिए मशहूर है. सर्दियों के मौसम में यहां सैकड़ों क्रेन आते हैं, जो इसे पक्षी प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग बना देते हैं. यहां घूमना एक मेडिटेशन जैसा अनुभव देता है.

4. चेलेला पास (Chele La Pass)- चेलेला पास भूटान का सबसे ऊंचा मोटरेबल रोड है, जो पारो और हा वैली को जोड़ता है. यहां से दिखाई देने वाले बर्फीले पहाड़ों के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. बर्फ में ड्राइव करना और तस्वीरें लेना यहां के टूरिस्ट्स का पसंदीदा काम है.

5. पुन्हाखा जोंग (Punakha Dzong)- पुन्हाखा जोंग भूटान की सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों में से एक है. यह मो चू और फो चू नदियों के संगम पर बसा है. लकड़ी और पत्थर से बनी इसकी इमारत भूटानी आर्किटेक्चर का बेहतरीन उदाहरण है.

6. जिगमे सिंगे वांगचुक नेशनल पार्क (Jigme Singye Wangchuck National Park)- यह नेशनल पार्क वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए जन्नत है. यहां हिमालयन ब्लैक बियर, रेड पांडा और कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं. आप यहां बर्डवॉचिंग और नेचर ट्रेल्स का मजा ले सकते हैं.

7. भूटानी फूड और लोकल मार्केट्स- भूटान की यात्रा बिना यहां के खाने को चखे अधूरी है. Ema Datshi (चीज़ और मिर्च से बनी डिश) यहां का नेशनल डिश है. साथ ही थिम्फू और पारो के लोकल मार्केट्स से आप खूबसूरत हैंडीक्राफ्ट्स, थंका पेंटिंग्स और ट्रेडिशनल ड्रेस “घो” खरीद सकते हैं.

भूटान न सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, बल्कि ये एक अनुभव भी है जो आपको भीतर तक सुकून देता है. तो अगर आप एक विदेश ट्रिप का प्‍लान बना रहे हैं तो एक बार भूटान जरूर घूम आएं.(All Image Credit: Canva)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

जरूर घूम आएं दुनिया के सबसे खुशहाल देश की इन 7 शानदार जगहों पर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bhutan-must-visit-places-top-7-tourist-spots-to-explore-during-pm-modi-bhutan-visit-happiest-country-in-the-world-ws-l-9840711.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version