Last Updated:
कटिहार के मनिहारी प्रखण्ड स्थित गोगावील झील राज्य का छठां और देश का 94वां रामसर स्थल बना. इससे बिहार पर्यटन और जैव विविधता को वैश्विक पहचान मिली है. अब यहां इको-टूरिज्म की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं.
कटिहार. कटिहार जिले के मनिहारी स्थित गोगावील झील को अंतरराष्ट्रीय महत्व के रामसर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. यह बिहार पर्यटन की बढ़ोतरी के लिए काफी खास अवसर है. यह बिहार का छठा और देश का 94वां रामसर वेटलैंड बन चुका है, जिससे न सिर्फ कटिहार बल्कि पूरे राज्य का वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर दबदबा और मजबूत होगा.
विदेशी पक्षियों के लिए बेहद खास
गंगा और महानंदा नदी के आंचल में फैला यह क्षेत्र 86.63 हेक्टेयर में विस्तृत है, जहां हर साल नवंबर से फरवरी के बीच लगभग 30 से अधिक विदेशी प्रजातियों और 60 से अधिक देशीय प्रजातियों के पक्षी प्रवास करते हैं. कभी इनकी संख्या और भी अधिक हुआ करती थी, लेकिन संरक्षण की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों ने इस स्थल को फिर से वैश्विक आकर्षण का केंद्र बना दिया है.
जिले को मिलेगी वैश्विक पहचान
कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस उपलब्धि को बेहद उत्साहजनक बताते हुए कहा कि, गोगावील झील को रामसर साइट में शामिल किया जाना जिला के लिए गर्व की बात है. इसे पर्यावरणीय और पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से और विकसित किया जाएगा. वहीं गोगावील झील डेवलपमेंट समिति के फाउंडर मेंबर डॉ. राज अमन सिंह ने इस मान्यता पर खुशी जताते हुए कहाअब गोगावील झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है. वर्षों से हम इसके लिए प्रयासरत थे. यह स्थल पहले से ही पक्षी प्रेमियों और पर्यावरणविदों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है, और अब रामसर साइट बनने के बाद इसकी पहचान वैश्विक स्तर पर स्थापित हो गई है.
इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं
गोगावील झील चारों तरफ हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता से घिरी एक अनूठी संरचना है, जो सर्दियों के मौसम में लाखों प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से जीवंत हो उठती है. इस झील को रामसर सूची में शामिल किया जाना न केवल जैव विविधता संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाले समय में यहां इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं भी खोलता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ गोगावील अब विश्व पर्यटन मानचित्र पर अंकित हो चुका है. पर्यावरण जैव विविधता और पर्यटन—तीनों क्षेत्रों में यह झील अब कटिहार की नई पहचान बनकर उभरी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-katihars-gogabil-lake-gets-ramsar-recognition-adding-a-new-international-feather-to-bihar-tourisms-cap-local18-ws-l-9939088.html







